लखनऊ: विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सदन की कार्यवाही के दौरान कई विधेयक पेश होंगे. तो वहीं अन्य विधाई कार्य किए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार की तरफ से एक दिन पहले पेश किए गए अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर भी आज सदन में चर्चा की जाएगी. प्रश्न काल से लेकर तारांकित प्रश्न के जवाब भी सदन में दिए जाएंगे. विपक्षी सदस्य कानून व्यवस्था से लेकर महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व्यवस्था पेपर लीक के विषयों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे.
वहीं, साल 2021 में हुए विकास दुबे एनकाउंटर के मामले में गठित जांच आयोग की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर पेश की जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा की गई कार्यवाही आदि के बारे में भी रिपोर्ट टेबल की जाएगी. 2021 में विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश शशिकांत की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया था,जिसकी रिपोर्ट सरकार को पेश की गई थी. रिपोर्ट के आधार पर कई कार्यवाही भी की गई थी.
अब उस रिपोर्ट को सदन के पटल पर पेश किया जाएगा. इस रिपोर्ट में एनकाउंटर के समय पुलिस की भूमिका और अन्य तथ्यों को भी रखा जाएगा. इसके अलावा सदन की कार्यवाही के दौरान कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे. उन पर चर्चा के बाद पारित करने या विधेयकों को पास करने के लिए प्रवर समिति के पास भेजने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही जीएसटी और अन्य विभागों की तरफ से जांच कमेटी की रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़े-यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, बिजली कटौती के विरोध में सदन में सपा विधायकों की नारेबाजी, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित - UP assembly Monsoon Session