सदन में नजूल भूमि कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. सपा विधायक वेल के सामने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा सदन की कार्यवाही में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सदस्य विजमा यादव अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर वेल में पहुंच गईं. उनके बाद समाजवादी पार्टी के बाकी सदस्य भी वेल में पहुंच गए. सपा सदस्य विजमा यादव का कहना था कि उनके पति जवाहर यादव पंडित के हत्यारोपी उदयभान करवरिया की सजा माफ कर उसे रिहा किए जाने से उनकी और परिवार की सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है. इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि कल ही सदन में नेता सदन और मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है. सरकार विजमा यादव और उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी लेती है. सपा सदस्य का कहना था कि उनके पति के हत्यारोपी की सजा माफ किए जाने के साथ ही उनकी सुरक्षा में भी कटौती की गई है जिससे उन्हें और परिवार को जान का खतरा है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने हत्यारोपी की सजा माफ किए जाने पर सवाल उठाया. इस पर विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सजा माफ किये जाने का निर्णय राज्यपाल का है उस पर इस सदन में चर्चा नहीं की जा सकती है. संसदीय कार्यमंत्री के आश्वासन के बाद सपा के सदस्य वेल से अपने आसन पर वापस गए.
यूपी विधानसभा मानसून सत्र; नजूल भूमि कानून पर सपा का हंगामा, वेल पर धरना, राजा भैया भी गरजे - UP Assembly Third Day Live
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 31, 2024, 11:31 AM IST
|Updated : Jul 31, 2024, 4:26 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार इसे पास कराएगी. कार्यवाही के दौरान कई विधेयक पेश होंगे, तो वहीं अन्य विधाई कार्य किए जाएंगे. अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर भी आज सदन में चर्चा की जाएगी. प्रश्न काल से लेकर तारांकित प्रश्न के जवाब भी सदन में दिए जाएंगे. विपक्षी सदस्य कानून व्यवस्था से लेकर महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व्यवस्था पेपर लीक के विषयों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे.
LIVE FEED
नजूल भूमि कानून पर विधानसभा में गरजे कुंडा विधायक राजा भैया
विधानसभा सदन में नजूल भूमि कानून पर चर्चा करते हुए कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि कौन सा विकास हो रहा है, लाखों लोगों को सड़क पर लाने की कोशिश है. किन अधिकारियों ने फीडिंग की, समझ से परे है. अगर अंग्रेज फ्री होल्ड कर सकते हैं तो ये जनहितकारी सरकार क्यों नहीं कर सकती. फ्री होल्ड करने की किस्त लेने के बाद रोक दिया गया. ये गलत फैसला है. इलाहाबाद हाईकोर्ट भी नजूल की भूमि पर बना है, क्या खाली करा लेंगे. इस प्रस्ताव को पहले प्रवर समिति को भेजा जाए. इस व्यवस्था से अव्यवस्था पैदा होगी.
भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
विधानसभा सदन की कार्यवाही में भाजपा विधायक ने ही खड़े किए सवाल. प्रयागराज से भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने नजूल भूमि कानून को लेकर सरकार को घेरा. संसदीय कार्यमंत्री ने टोका तो विपक्ष ने टोका टोकाटाकी की. भाजपा विधायक हर्ष बाजपेई ने कहा कि जमीन आजादी के पहले मिली. लोग सौ-सौ साल से रह रहे हैं. मोदी जी लोगों को आवास दे रहे हैं, आप गिरा देंगे. जो लोग नजूल भूमि में पहले से रहे हैं, उसको फ्री होल्ड किया जाए. कहा राजा भैया, सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर के आसपास 100 मीटर के दायरे में लोग रहते हैं, छोटे-छोटे मकान, अधिकारियों ने गलत फीड बैक दिया है.
लखनऊ में जोरदार बारिश के बीच विधानभवन में भरा पानी
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के बीच लखनऊ में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इससे विधानभवन में जलभराव हो गया. इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ को बाहर जाने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा. विधानभवन के ग्राउंड फ्लोर पर कई जगह पर जलभराव हो गया है. यूपी विधानसभा के सबसे नीचे वाले फ्लोर में बारिश का पानी भर गया.
सीएम योगी ने मानसून सत्र को संबोधित करना शुरू किया
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सीएम योगी ने अपना संबोधन शुरू किया. श्रमिकों की योजनाओं पर चर्चा की. अटल आवासीय विद्यालय खोलने के उद्देश्य के बारे में बताया. साथ ही विपक्षी विधायकों के सवाल के जवाब भी सीएम योगी दे रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, विकास को नया मुकाम देने के लिए लाया गया अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए जब धन की आवश्यकता होती है तो सदन में अनुपूरक बजट लाया जाता है. इसलिए कल अनुपूरक बजट लाया गया. विकास को एक नया मुकाम मिले, इसका प्रयास किया जाएगा.
बीजेपी पर शिवपाल यादव का बयान
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र से पहले शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार को जन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ है ही नहीं. इस सरकार ने फिर से जनता को गच्चा देने का काम किया है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरा
सपा विधायक अतुल प्रधान ने गन्ना किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया. कहा कि अगर गन्ना किसानों को उचित मूल्य मिल जाए तो कई समस्याओं का हल हो जाएगा. इस पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों को उचित मूल्य दिया जा रहा है, बाकी सवाल आपके कृषि विभाग से सम्बंधित हैं. समाजवादी पार्टी के सदस्य स्वामी ओमवेश ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार गम्भीर नहीं है, सरकार से मांग है कि उचित मूल्य और बकाया भुगतान दिया जाए.
सपा विधायक अनिल प्रधान ने बिजली का मुद्दा उठाया
समाजवादी पार्टी के सदस्य अनिल प्रधान ने बिजली व्यवस्था का मुद्दा उठाया. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अनिल प्रधान के सवाल पर कहा कि प्रदेश में हम भरपूर बिजली दे रहे हैं. कहीं पर बिजली की कमी नहीं होने दी जा रही है. हम आश्वस्त करते हैं कि प्रदेश में जितनी बिजली की आवश्यकता है, हम उतनी दे रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार इसे पास कराएगी. कार्यवाही के दौरान कई विधेयक पेश होंगे, तो वहीं अन्य विधाई कार्य किए जाएंगे. अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर भी आज सदन में चर्चा की जाएगी. प्रश्न काल से लेकर तारांकित प्रश्न के जवाब भी सदन में दिए जाएंगे. विपक्षी सदस्य कानून व्यवस्था से लेकर महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व्यवस्था पेपर लीक के विषयों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे.
LIVE FEED
सदन में नजूल भूमि कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. सपा विधायक वेल के सामने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा सदन की कार्यवाही में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सदस्य विजमा यादव अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर वेल में पहुंच गईं. उनके बाद समाजवादी पार्टी के बाकी सदस्य भी वेल में पहुंच गए. सपा सदस्य विजमा यादव का कहना था कि उनके पति जवाहर यादव पंडित के हत्यारोपी उदयभान करवरिया की सजा माफ कर उसे रिहा किए जाने से उनकी और परिवार की सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है. इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि कल ही सदन में नेता सदन और मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है. सरकार विजमा यादव और उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी लेती है. सपा सदस्य का कहना था कि उनके पति के हत्यारोपी की सजा माफ किए जाने के साथ ही उनकी सुरक्षा में भी कटौती की गई है जिससे उन्हें और परिवार को जान का खतरा है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने हत्यारोपी की सजा माफ किए जाने पर सवाल उठाया. इस पर विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सजा माफ किये जाने का निर्णय राज्यपाल का है उस पर इस सदन में चर्चा नहीं की जा सकती है. संसदीय कार्यमंत्री के आश्वासन के बाद सपा के सदस्य वेल से अपने आसन पर वापस गए.
नजूल भूमि कानून पर विधानसभा में गरजे कुंडा विधायक राजा भैया
विधानसभा सदन में नजूल भूमि कानून पर चर्चा करते हुए कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि कौन सा विकास हो रहा है, लाखों लोगों को सड़क पर लाने की कोशिश है. किन अधिकारियों ने फीडिंग की, समझ से परे है. अगर अंग्रेज फ्री होल्ड कर सकते हैं तो ये जनहितकारी सरकार क्यों नहीं कर सकती. फ्री होल्ड करने की किस्त लेने के बाद रोक दिया गया. ये गलत फैसला है. इलाहाबाद हाईकोर्ट भी नजूल की भूमि पर बना है, क्या खाली करा लेंगे. इस प्रस्ताव को पहले प्रवर समिति को भेजा जाए. इस व्यवस्था से अव्यवस्था पैदा होगी.
भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
विधानसभा सदन की कार्यवाही में भाजपा विधायक ने ही खड़े किए सवाल. प्रयागराज से भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने नजूल भूमि कानून को लेकर सरकार को घेरा. संसदीय कार्यमंत्री ने टोका तो विपक्ष ने टोका टोकाटाकी की. भाजपा विधायक हर्ष बाजपेई ने कहा कि जमीन आजादी के पहले मिली. लोग सौ-सौ साल से रह रहे हैं. मोदी जी लोगों को आवास दे रहे हैं, आप गिरा देंगे. जो लोग नजूल भूमि में पहले से रहे हैं, उसको फ्री होल्ड किया जाए. कहा राजा भैया, सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर के आसपास 100 मीटर के दायरे में लोग रहते हैं, छोटे-छोटे मकान, अधिकारियों ने गलत फीड बैक दिया है.
लखनऊ में जोरदार बारिश के बीच विधानभवन में भरा पानी
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के बीच लखनऊ में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इससे विधानभवन में जलभराव हो गया. इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ को बाहर जाने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा. विधानभवन के ग्राउंड फ्लोर पर कई जगह पर जलभराव हो गया है. यूपी विधानसभा के सबसे नीचे वाले फ्लोर में बारिश का पानी भर गया.
सीएम योगी ने मानसून सत्र को संबोधित करना शुरू किया
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सीएम योगी ने अपना संबोधन शुरू किया. श्रमिकों की योजनाओं पर चर्चा की. अटल आवासीय विद्यालय खोलने के उद्देश्य के बारे में बताया. साथ ही विपक्षी विधायकों के सवाल के जवाब भी सीएम योगी दे रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, विकास को नया मुकाम देने के लिए लाया गया अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए जब धन की आवश्यकता होती है तो सदन में अनुपूरक बजट लाया जाता है. इसलिए कल अनुपूरक बजट लाया गया. विकास को एक नया मुकाम मिले, इसका प्रयास किया जाएगा.
बीजेपी पर शिवपाल यादव का बयान
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र से पहले शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार को जन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ है ही नहीं. इस सरकार ने फिर से जनता को गच्चा देने का काम किया है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरा
सपा विधायक अतुल प्रधान ने गन्ना किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया. कहा कि अगर गन्ना किसानों को उचित मूल्य मिल जाए तो कई समस्याओं का हल हो जाएगा. इस पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों को उचित मूल्य दिया जा रहा है, बाकी सवाल आपके कृषि विभाग से सम्बंधित हैं. समाजवादी पार्टी के सदस्य स्वामी ओमवेश ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार गम्भीर नहीं है, सरकार से मांग है कि उचित मूल्य और बकाया भुगतान दिया जाए.
सपा विधायक अनिल प्रधान ने बिजली का मुद्दा उठाया
समाजवादी पार्टी के सदस्य अनिल प्रधान ने बिजली व्यवस्था का मुद्दा उठाया. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अनिल प्रधान के सवाल पर कहा कि प्रदेश में हम भरपूर बिजली दे रहे हैं. कहीं पर बिजली की कमी नहीं होने दी जा रही है. हम आश्वस्त करते हैं कि प्रदेश में जितनी बिजली की आवश्यकता है, हम उतनी दे रहे हैं.