ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा उपचुनाव: BJP के सामने अड़े सहयोगी दल, 10 सीटों पर मची रार - UP Assembly by elections

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 4:36 PM IST

भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल 10 सीटों के उपचुनाव को लेकर आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल के बाद निषाद पार्टी भी सीट मांग रही है. जबकि भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

यूपी विधानसभा उपचुनाव
यूपी विधानसभा उपचुनाव (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल 10 सीटों के उपचुनाव को लेकर आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल के बाद निषाद पार्टी भी सीट मांग रही है. जबकि भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में 10 सीटों पर दावेदारी को लेकर घमासान हो सकता है. कुल 10 में से कम से कम तीन सीटें सहयोगी दल मांग रहे हैं.

अनेक विधायकों के सांसद बन जाने और कुछ अन्य कारणों से रिक्त हुईं सीटों पर उपचुनाव होगा. इसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने कुछ मंत्रियों की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र में लगाई है. जहां उपचुनाव होंगे. उपचुनाव के संबंध में मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. क्षेत्र के समीकरण देखते हुए जाति और क्षेत्रीय प्रभाव का ध्यान रखा गया है. इसी आधार परमंत्रियों की नियुक्ति क्षेत्र में की गई है.

भाजपा ने मंत्रियों की लगाई ड्यूटी : BJP के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में पार्टी जुट गई है. 8 विधानसभा सीटों पर मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे.

किसको किस सीट की मिली जिम्मेदारी :अंबेडकर नगर की कटेहरी कुर्मी बाहुल्य सीट है. यहां सपा के लालजी वर्मा सांसद बन गए हैं. बीजेपी ने कुर्मी नेता स्वतंत्र देव सिंह और अपना दल नेता आशीष पटेल को यहां तैनात किया है. शीशामऊ, कानपुर की यह सीट इरफान सोलंकी को सजा हो जाने की वजह से रिक्त हो गई है. यहां राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को जिम्मेदारी दी गई है. अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के सांसद बने हैं. यहां राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को जिम्मेदारी दी है. करहल सीट से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब कन्नौज से सांसद हो गए हैं. यहां से राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. फूलपुर से प्रवीण पटेल सांसद बन गए हैं. मंत्री राकेश सचान को यहां जिम्मेदारी दी गई है. मझवां से विधायक रमेश बिंद भदोही से सांसद हो गए हैं. श्रम मंत्री अनिल राजभर को यहां की जिम्मेदारी दी गई है. गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग, सांसद हो चुके हैं. इस सीट पर मंत्री सुनील शर्मा को उप चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. मीरापुर से रालोद के चंदन चौहान सांसद बन गए हैं. इसलिए मंत्री अनिल कुमार को लगाया गया है. इन सभी नेताओं की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग बैठक कर चुके हैं.

अपना दल, राष्ट्रीय लोक दल और निषाद पार्टी सभी मांग रहे सीट : भारतीय जनता पार्टी से अपना दल, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल सभी सीट मांग रहे हैं. यह तीनों दल दो-दो सीट पर अड़े हुए हैं. डॉ. संजय निषाद ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बाकायदा मझवा और कटेहरी विधानसभा सीट की मांग कर ली है. इसी तरह से राष्ट्रीय लोकदल मीरापुर और एक अन्य सीट पर अड़ा हुआ है.अपना दल भी सीट मांग रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में जहां एक ओर खींचतान हो रही है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन भी इससे पीछे नहीं है.

भाजपा ने कहा- कोई मनमुटाव नहीं : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने इस विषय पर कहा कि जब चुनाव की घोषणा हो जाएगी, उसके बाद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी सदस्य एक साथ बैठेंगे और टिकट वितरण को लेकर बात करेंगे. जो आलाकमान का फैसला होगा, उस पर मुहर लगा दी जाएगी. आपस में कोई भी मनमुटाव जैसी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर को 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 3 करोड़, दुबई में बैठे साइबर अपराधियों ने रकम से खरीदी क्रिप्टो करेंसी - cyber fraud with Doctor

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल 10 सीटों के उपचुनाव को लेकर आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल के बाद निषाद पार्टी भी सीट मांग रही है. जबकि भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में 10 सीटों पर दावेदारी को लेकर घमासान हो सकता है. कुल 10 में से कम से कम तीन सीटें सहयोगी दल मांग रहे हैं.

अनेक विधायकों के सांसद बन जाने और कुछ अन्य कारणों से रिक्त हुईं सीटों पर उपचुनाव होगा. इसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने कुछ मंत्रियों की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र में लगाई है. जहां उपचुनाव होंगे. उपचुनाव के संबंध में मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. क्षेत्र के समीकरण देखते हुए जाति और क्षेत्रीय प्रभाव का ध्यान रखा गया है. इसी आधार परमंत्रियों की नियुक्ति क्षेत्र में की गई है.

भाजपा ने मंत्रियों की लगाई ड्यूटी : BJP के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में पार्टी जुट गई है. 8 विधानसभा सीटों पर मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे.

किसको किस सीट की मिली जिम्मेदारी :अंबेडकर नगर की कटेहरी कुर्मी बाहुल्य सीट है. यहां सपा के लालजी वर्मा सांसद बन गए हैं. बीजेपी ने कुर्मी नेता स्वतंत्र देव सिंह और अपना दल नेता आशीष पटेल को यहां तैनात किया है. शीशामऊ, कानपुर की यह सीट इरफान सोलंकी को सजा हो जाने की वजह से रिक्त हो गई है. यहां राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को जिम्मेदारी दी गई है. अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के सांसद बने हैं. यहां राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को जिम्मेदारी दी है. करहल सीट से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब कन्नौज से सांसद हो गए हैं. यहां से राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. फूलपुर से प्रवीण पटेल सांसद बन गए हैं. मंत्री राकेश सचान को यहां जिम्मेदारी दी गई है. मझवां से विधायक रमेश बिंद भदोही से सांसद हो गए हैं. श्रम मंत्री अनिल राजभर को यहां की जिम्मेदारी दी गई है. गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग, सांसद हो चुके हैं. इस सीट पर मंत्री सुनील शर्मा को उप चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. मीरापुर से रालोद के चंदन चौहान सांसद बन गए हैं. इसलिए मंत्री अनिल कुमार को लगाया गया है. इन सभी नेताओं की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग बैठक कर चुके हैं.

अपना दल, राष्ट्रीय लोक दल और निषाद पार्टी सभी मांग रहे सीट : भारतीय जनता पार्टी से अपना दल, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल सभी सीट मांग रहे हैं. यह तीनों दल दो-दो सीट पर अड़े हुए हैं. डॉ. संजय निषाद ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बाकायदा मझवा और कटेहरी विधानसभा सीट की मांग कर ली है. इसी तरह से राष्ट्रीय लोकदल मीरापुर और एक अन्य सीट पर अड़ा हुआ है.अपना दल भी सीट मांग रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में जहां एक ओर खींचतान हो रही है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन भी इससे पीछे नहीं है.

भाजपा ने कहा- कोई मनमुटाव नहीं : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने इस विषय पर कहा कि जब चुनाव की घोषणा हो जाएगी, उसके बाद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी सदस्य एक साथ बैठेंगे और टिकट वितरण को लेकर बात करेंगे. जो आलाकमान का फैसला होगा, उस पर मुहर लगा दी जाएगी. आपस में कोई भी मनमुटाव जैसी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर को 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 3 करोड़, दुबई में बैठे साइबर अपराधियों ने रकम से खरीदी क्रिप्टो करेंसी - cyber fraud with Doctor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.