मिर्जापुर : सूबे की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें मिर्जापुर की मझवा सीट भी शामिल है. रविवार को इलाके में भाजपा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपना दल एस के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि मझवा सीट 50 हजार वोटों के अंतर से जीतेंगे. इस सीट पर सभी सीटों की तुलना में सबसे ज्यादा वोटों से जीत मिलेगी. उनके इस दावे का एक वीडियो भी सामने आया है.
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने 50 हजार वोट से मझवा विधानसभा जीतने का दावा किया था. भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके दावों को झुठला दिया. अब हमारे उपमुख्यमंत्री आए हैं, हमने विपक्ष के उस दावे को जमीन पर पटक दिया. अबकी बार मझवा विधानसभा से 50000 वोटों से जीतेंगे. मैं डिप्टी सीएम को आश्वस्त कर रहा हूं. कैबिनेट मंत्री का यह बयान तब सामने आया जब अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान तक नहीं हुआ है. पार्टी की ओर से अभी प्रत्याशियों के नाम घोषित तक नहीं किए गए हैं.
18 अगस्त को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में शामिल होने आए थे. मंच से डिप्टी सीएम ने बोलना शुरू किया तो मीडिया को हटा दिया गया. इस बीच कार्यक्रम में आशीष पटेल पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने मझवा सीट से बड़ी जीत का दावा किया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
मझवा विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद बिंद को भदोही लोकसभा सीट से सांसद चुन लिए जाने के बाद यह सीट खाली हो चुकी है. सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने धीरज मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया. फिलहाल अभी एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : बारिश में मच्छरों से परेशान हैं तो लगाएं ये 10 पौधे; पास नहीं फटकेंगे डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर