ETV Bharat / state

दिल्ली से सटे यूपी के इस शहर की हवा सबसे जहरीली, कौन हैं Top 5 फ्रेश एयर सिटी...जानिए

UP Aqi: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से राजधानी से सटे शहरों की आब-ओ-हवा बिगड़ी. कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंचा.

up aqi fog covers ghaziabad meerut gorakhpur hapur noida sky top 5 clean air cities list air quality index air pollution
यूपी के कई जिलों में एक्यूआई बढ़ा. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

लखनऊः दिल्ली में बेतहाशा वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही राजधानी के आसपास के सटे जिलों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. यूपी में सबसे ज्यादा गाजियाबाद की आबो-हवा खराब हुई है. यहां AQI बेहद खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. अगर यूपी के बेहद स्वच्छ हवा वाले जिलों की बात करें तो शनिवार को उसमें टॉप पर प्रयागराज और वृंदावन का नंबर रहा. चलिए जानते हैं इस बारे में.


दिल्ली में पटाखे छूटने से बढ़ा प्रदूषण: इस बार दीपावली पर रोक के बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे छुड़ाए गए. इसका परिणाम यह हुआ कि दिल्ली के अलावा राजधानी से सटे यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा पर भी इसका असर पड़ा. सबसे ज्यादा घातक असर गाजियाबाद और नोएडा में नजर आया. यहां एक्य़ूआई खतरनाक स्तर को पार कर गया.

up aqi fog covers ghaziabad meerut gorakhpur hapur noida sky top 5 clean air cities list air quality index air pollution
गाजियाबाद में एक्यूआई चिंताजनक. (photo credit: cpcb.gov)


गाजियाबाद की हवा सबसे खराबः यूपी में शनिवार को यदि सबसे प्रदूषित हवा वाला कोई जिला रहा तो वह रहा गाजियाबाद. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यहां 2 नवंबर को सुबह 8 बजे तक AQI खतरनाक स्तर 339 के स्तर पर पहुंच गया. गाजियाबाद की आबो-हवा में प्रदूषण का स्तर इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया कि हालात चिंताजनक हो गए हैं. गाजियाबाद के अलावा यूपी के मेरठ का एक्यूआई 279 और गोरखपुर का एक्यूआई 259 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं हापुड़ और नोएडा का एक्यूआई चिंताजनक स्थिति से कम रहा.

up aqi fog covers ghaziabad meerut gorakhpur hapur noida sky top 5 clean air cities list air quality index air pollution
गोरखपुर में बढ़ा एक्य़ूआई. (photo credit: cpcb.gov)



यूपी के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिले: यूपी के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिलों की बात करें तो उसमें सबसे टॉप पर 2 नवंबर को प्रयागराज रहा. यहां का एक्यूआई 100 के अंदर रहा. वहीं, दूसरे नंबर पर झांसी रहा. यहां की आबो-हवा बेहद साफ रही.

up aqi fog covers ghaziabad meerut gorakhpur hapur noida sky top 5 clean air cities list air quality index air pollution
प्रयागराज की हवा सबसे अच्छी. (photo credit: cpcb.gov)



एक्यूआई खतरनाक होने पर क्या होता: एक्यूआई जैसे ही 300 से ऊपर के खतरनाक स्तर को पार करता है सबसे ज्यादा दमा और सांस के मरीजों को तकलीफ होने लगती है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है. इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों पर भी इसका खराब असर पड़ता है. ज्यादा एक्यूआई होने पर सरकार की ओर से पानी का छिड़काव और पराली न जलाने की अपील जैसे इंतजाम किए जाते हैं.

इन जिलों की हवा बेहद खतरनाक

लोनी (गाजियाबाद) 339
मेरठ 279
गोरखपुर 259
हापुड़233
नोएडा 232

इन जिलों की हवा बढ़िया

प्रयागराज 89
झांसी 102
वाराणसी113
फिरोजाबाद125

वृंदावन

131

( नोट: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 2 नवंबर को सुबह 7 बजे का एक्यूआई)

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फूटे पटाखे, राजधानी से सटे संभल, मेरठ, मुरादाबाद और हापुड़ में फूलीं सांसें, AQI डेंजर लेवल पर पहुंचा

लखनऊः दिल्ली में बेतहाशा वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही राजधानी के आसपास के सटे जिलों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. यूपी में सबसे ज्यादा गाजियाबाद की आबो-हवा खराब हुई है. यहां AQI बेहद खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. अगर यूपी के बेहद स्वच्छ हवा वाले जिलों की बात करें तो शनिवार को उसमें टॉप पर प्रयागराज और वृंदावन का नंबर रहा. चलिए जानते हैं इस बारे में.


दिल्ली में पटाखे छूटने से बढ़ा प्रदूषण: इस बार दीपावली पर रोक के बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे छुड़ाए गए. इसका परिणाम यह हुआ कि दिल्ली के अलावा राजधानी से सटे यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा पर भी इसका असर पड़ा. सबसे ज्यादा घातक असर गाजियाबाद और नोएडा में नजर आया. यहां एक्य़ूआई खतरनाक स्तर को पार कर गया.

up aqi fog covers ghaziabad meerut gorakhpur hapur noida sky top 5 clean air cities list air quality index air pollution
गाजियाबाद में एक्यूआई चिंताजनक. (photo credit: cpcb.gov)


गाजियाबाद की हवा सबसे खराबः यूपी में शनिवार को यदि सबसे प्रदूषित हवा वाला कोई जिला रहा तो वह रहा गाजियाबाद. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यहां 2 नवंबर को सुबह 8 बजे तक AQI खतरनाक स्तर 339 के स्तर पर पहुंच गया. गाजियाबाद की आबो-हवा में प्रदूषण का स्तर इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया कि हालात चिंताजनक हो गए हैं. गाजियाबाद के अलावा यूपी के मेरठ का एक्यूआई 279 और गोरखपुर का एक्यूआई 259 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं हापुड़ और नोएडा का एक्यूआई चिंताजनक स्थिति से कम रहा.

up aqi fog covers ghaziabad meerut gorakhpur hapur noida sky top 5 clean air cities list air quality index air pollution
गोरखपुर में बढ़ा एक्य़ूआई. (photo credit: cpcb.gov)



यूपी के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिले: यूपी के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिलों की बात करें तो उसमें सबसे टॉप पर 2 नवंबर को प्रयागराज रहा. यहां का एक्यूआई 100 के अंदर रहा. वहीं, दूसरे नंबर पर झांसी रहा. यहां की आबो-हवा बेहद साफ रही.

up aqi fog covers ghaziabad meerut gorakhpur hapur noida sky top 5 clean air cities list air quality index air pollution
प्रयागराज की हवा सबसे अच्छी. (photo credit: cpcb.gov)



एक्यूआई खतरनाक होने पर क्या होता: एक्यूआई जैसे ही 300 से ऊपर के खतरनाक स्तर को पार करता है सबसे ज्यादा दमा और सांस के मरीजों को तकलीफ होने लगती है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है. इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों पर भी इसका खराब असर पड़ता है. ज्यादा एक्यूआई होने पर सरकार की ओर से पानी का छिड़काव और पराली न जलाने की अपील जैसे इंतजाम किए जाते हैं.

इन जिलों की हवा बेहद खतरनाक

लोनी (गाजियाबाद) 339
मेरठ 279
गोरखपुर 259
हापुड़233
नोएडा 232

इन जिलों की हवा बढ़िया

प्रयागराज 89
झांसी 102
वाराणसी113
फिरोजाबाद125

वृंदावन

131

( नोट: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 2 नवंबर को सुबह 7 बजे का एक्यूआई)

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फूटे पटाखे, राजधानी से सटे संभल, मेरठ, मुरादाबाद और हापुड़ में फूलीं सांसें, AQI डेंजर लेवल पर पहुंचा

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.