ETV Bharat / state

शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया युवक, परिवार ने शाम को पीटा, सुबह मिली लाश - Agra youth dead body - AGRA YOUTH DEAD BODY

आगरा में एक युवक महिला से मिलने पहुंचा था. इस दौरान महिला के परिजनों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी थी. इसके अगले दिन युवक की लाश मिलने पर परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है.

आगरा में मिली युवक की लाश.
आगरा में मिली युवक की लाश. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 12:27 PM IST

आगरा : खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पोइया में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिली. शरीर पर चोट के कई निशान थे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए. परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

खंदौली के पोइया निवासी दिव्यांग कैलाशी ने बताया कि उनके 6 बेटे हैं. इनमें 24 वर्षीय रामकेश सबसे छोटा बेटा था. रामकेश नागपुर में हलवाई की दुकान पर काम करता था. आठ दिन पहले ही रामकेश नागपुर से गांव आया था. वह गांव की एक महिला से बातचीत करता था. परिवार को पहले इसकी जानकारी नहीं थी.

बबलू ने बताया कि उसका भाई रामकेश महिला के साथ था. इस दौरान महिला के पति ने उसे पकड़ लिया था. इसके बाद शुक्रवार की शाम को पति समेत परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद रामकेश घर नहीं पहुंचा.

रामकेश की फाइल फोटो.
रामकेश की फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; परिजन)

परिजन ने उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. शनिवार की सुबह लोग जंगल की ओर निकले थे तो उन्होंने रामकेश का शव देखकर शोर मचाया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.

परिजनों ने आरोप लगाया कि रामकेश की हत्या की गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. मामले में एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने बताया कि मौके से फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड ने भी कई सबूत जुटाए हैं. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; मतदान केंद्रों पर लगी कतारें, मेनका गांधी, निरहुआ, जगदंबिका पाल पर निगाहें

आगरा : खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पोइया में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिली. शरीर पर चोट के कई निशान थे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए. परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

खंदौली के पोइया निवासी दिव्यांग कैलाशी ने बताया कि उनके 6 बेटे हैं. इनमें 24 वर्षीय रामकेश सबसे छोटा बेटा था. रामकेश नागपुर में हलवाई की दुकान पर काम करता था. आठ दिन पहले ही रामकेश नागपुर से गांव आया था. वह गांव की एक महिला से बातचीत करता था. परिवार को पहले इसकी जानकारी नहीं थी.

बबलू ने बताया कि उसका भाई रामकेश महिला के साथ था. इस दौरान महिला के पति ने उसे पकड़ लिया था. इसके बाद शुक्रवार की शाम को पति समेत परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद रामकेश घर नहीं पहुंचा.

रामकेश की फाइल फोटो.
रामकेश की फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; परिजन)

परिजन ने उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. शनिवार की सुबह लोग जंगल की ओर निकले थे तो उन्होंने रामकेश का शव देखकर शोर मचाया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.

परिजनों ने आरोप लगाया कि रामकेश की हत्या की गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. मामले में एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने बताया कि मौके से फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड ने भी कई सबूत जुटाए हैं. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; मतदान केंद्रों पर लगी कतारें, मेनका गांधी, निरहुआ, जगदंबिका पाल पर निगाहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.