आगराः आगरा में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को फर्जी एप से शॉपिंग करा दी. दीपावली से पहले गर्लफ्रेंड को 25 हजार रुपये के कपड़े दिलाए. युवक ने फर्जी एप से बार कोड स्कैन कर दुकानदार को ऑनलाइन भुगतान कर दिया. फेक एप से मोबाइल स्क्रीन पर म्यूजिक के साथ लिखा आया कि योर पेमेंट सक्सेसफुली. युवक ने दुकानदार को मोबाइल स्क्रीन दिखाई. बाद में जब दुकानदार ने बैंक खाता चेक किया तो उसमें पेमेंट नहीं आया था तो युवक की करतूत खुली. दुकानदार ने कमलानगर थाना में इसकी शिकायत की. इस पर पुलिस ने आरोपी युवक को खोज निकाला. इसके बाद युवक की गर्लफ्रेंड को भी थाने बुलाया गया. युवक की हकीकत जानकर उसकी गर्लफ्रेंड और पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को युवती ने बताया कि मुझे युवक की इस करतूत की जानकारी नहीं थीं.
ये था पूरा मामला: बता दें कि कमलानगर थाना क्षेत्र के तेज नगर निवासी सिमरन की कमला नगर बाजार में रेडीमेड की दुकान है. कमलानगर पुलिस को सिमरन ने बताया कि 21 अक्तूबर को एक युवक एक दुकान पर आया. उसने अपनी दोस्त को कपड़े और अर्टिफिशियल जेवरात दिलाए. युवक ने इसके बाद ऑनलाइन 25 हजार का भुगतान किया. इसके बाद उसने मोबाइल स्क्रीन पर पेमेंट होने का मैसेज दिखाया. मुझे भी लगा कि युवक सही बोल रहा है. मैंने अपने खाते का बैलेंस चेक नहीं किया. कुछ देर बाद मैंने बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए. बैंक खाता में कोई भुगतान नहीं आया था. जिस पर मैंने कमला नगर थाना में शिकायत की.
आरोपति ने पुलिस को ये बतायाः पीड़िता की शिकायत पर कमलानगर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके चलते युवक की गर्लफ्रेंड को थाने पर बुलाया गया तो वो चौंक गई. एसओ कमला नगर निशामक त्यागी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की स्कूटी का नंबर मिल गया. उसके जरिए पुलिस आरोपित के घर पहुंची. आरोपित का नाम शिवम गहलौत उर्फ गोलू निवासी अर्जुन नगर है. आरोपित शिवम ने पूछताछ में बताया कि मैं संजय प्लेस स्थित एक फाइनेंस कंपनी काम करता था. उसी दौरान मेरी युवती से दोस्ती हो गई. युवती को प्रभाव में लेने के लिए मैंने उसे खरीदारी कराई थी. इसके लिए मैंने मोबाइल में एक एप है. जो ऑनलाइन भुगतान कर दिया. यह दिखाता है. लेकिन रुपये का भुगतान नहीं होता था. उसने पूछताछ में कई दुकानों से ऐसी ही खरीदारी करने का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ेंः 'लॉरेंस 5000 शूटर मुंबई भेजे हैं, सलमान खान को कुछ नहीं होना चाहिए', इस शख्स ने दी धमकी, पप्पू यादव की तरह भाईजान का किया सपोर्ट
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में CM योगी के आवास के पास सड़क धंसी, ट्रक फंसा, निकालने के लिए मंगाई गई क्रेन