रायबरेली/आगरा : रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो ट्रैकों में आमने-सामने की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. दुर्घटना में क्लीनर की जलकर मौत हो गई. वहीं, आगरा के मलपुरा अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा स्थित जामो गैस एजेंसी के सामने लखनऊ से प्रयागराज जा रहे ट्रक को उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर लगने के बाद एक ट्रक में जबरदस्त आग लग गई. आग लगने पर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन क्लीनर उसमें फंस गया और आग में झुलस कर मौत हो गई. घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के नजदीकी स्वास्थ्य के लिए जाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाया.
ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अरखा में जामो गैस एजेंसी के पास ट्रकों में एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें आग लग गई, ट्रक ड्राइवर न चलाकर क्लीनर पिंटू चला रहा था, वो स्टेरिंग में फंस गया. ड्राइवर को ट्रक से निकाल लिया गया, लेकिन क्लीनर फंसा रह गया. फायर ब्रिगेड वाले जब तक आते तब तक क्लीनर पिंटू गंभीर रूप से झुलस गया था, ट्रक से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ट्रक मथुरा से ग्वालियर की तरफ जा रहा था.
ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिरा, चालक की हालत गंभीर
आगरा के थाना मलपुरा अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास, भांडई स्टेशन फ्लाईओवर से शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक फ्लाई ओवर से जोरदार धमाके के साथ नीचे गिरा. गांव सरबतपुर निवासी हरदेव ने बताया कि हादसे के समय वह फ्लाईओवर के पास ही था. मथुरा की तरफ से आ रहा ट्रक जैसे ही भांडई स्टेशन फ्लाई ओवर पर चढ़ा तो अनियंत्रित हो गया. फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ता हुआ तीन पलटे खाकर नीचे जा गिरा. चालक ट्रक में फंस गया था. जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आस-पास गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, ट्रक के पीछे कार से चल रहे हरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि ट्रक आगे चल रहा था. अचानक से फ्लाई ओवर से नीचे गिर पड़ा. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस की दो गाड़िया मौके पर आ गई थीं. ट्रक में प्लास्टिक का दाना लोड था. पुलिस और आसपास के लोगों ने तकरीबन एक घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला. चालक के गंभीर चोट आई हैं. थाना मलपुरा प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह तोमर का कहना है कि दुर्घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. ट्रक में चालक फंसा हुआ था. लोगों की मदद से उसे ट्रक से बाहर निकाला. हाइड्रा मशीन बुलाकर ट्रक को सीधा करने का काम शुरू कर दिया गया है. घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : चन्दौली में ट्रक और टैंकर की टक्कर में एक की मौत