ETV Bharat / state

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट; उपचुनाव में जीत भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल, सीएम योगी रण में उतरे - CM Yogi Visit Kanpur - CM YOGI VISIT KANPUR

यूपी की 10 सीट पर उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी है. सीएम योगी 29 अगस्त को कानपुर आएंगे और बड़ी जनसभा करेंगे. साथ ही छात्रों को लैपटॉप बांटेंगे. सीसामऊ की सीट भाजपा की झोली में आ सके इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम भाजपाइयों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है. खुद वित्त मंत्री एक माह के अंदर चार से पांच बार दौरा कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने क्षेत्र में तमाम भाजपाइयों के घरों पर भी बैठकें भी की थी.

सीएम योगी 29 अगस्त को कानपुर आएंगे और बड़ी जनसभा करेंगे.
सीएम योगी 29 अगस्त को कानपुर आएंगे और बड़ी जनसभा करेंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 11:43 AM IST

कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए अब खुद सीएम योगी 29 अगस्त को कानपुर आ रहे हैं. सीएम योगी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में जहां छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करेंगे, वहीं भाजपा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे. इसके लिए पदाधिकारियों ने मर्चेंट चैंबर सभागार को देखा है.

जबकि चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में सीएम योगी के आगमन को लेकर सारी तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी गई हैं. दरअसल 1996 के बाद से भाजपा ने सीसामऊ विधानसभा सीट पर कभी जीत हासिल नहीं. ऐसे में सीएम से लेकर डिप्टी सीएम समेत सभी भाजपाइयों के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जा रही है. इस सीट पर उपचुनाव होना है. हालांकि, भाजपा की ओर से इस सीट पर उपचुनाव को लेकर किसी भी चेहरे को दावेदार नहीं बनाया गया है.

वित्त मंत्री समेत तमाम भाजपाइयों ने लगा रखा है पूरा दम: सीसामऊ की सीट भाजपा की झोली में आ सके इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम भाजपाइयों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है. खुद वित्त मंत्री एक माह के अंदर चार से पांच बार दौरा कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने क्षेत्र में तमाम भाजपाइयों के घरों पर भी बैठकें भी की थी.

इसके अलावा भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र सिंह भी लगातार संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से बूथ स्तर तक चुनावी मजबूती पर जोर देने की बात कह रहे हैं. कानपुर के तीन भाजपा विधायकों को इस विधानसभा सीट के अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी भी सौंप गई है, जिसमें विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी और महेश त्रिवेदी शामिल हैं. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी इस सीट को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के संपर्क में लगातार बने हुए हैं.

सीएम योगी विकास योजनाओं का दे सकते हैं तोहफा: जिला प्रशासन के अफसर ने बताया कि सीएम का कानपुर में 29 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तावित है. केंद्र और राज्य सरकार के और संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा कानपुर में कई विकास कार्यों को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं. लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को जिम्मा सौंप दिया गया है और सभी से 28 अगस्त तक सूची फाइनल करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए मायावती ने कसी कमर; आरक्षण और जातीय जनगणना के सहारे मैदान में उतरेगी बसपा

कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए अब खुद सीएम योगी 29 अगस्त को कानपुर आ रहे हैं. सीएम योगी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में जहां छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करेंगे, वहीं भाजपा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे. इसके लिए पदाधिकारियों ने मर्चेंट चैंबर सभागार को देखा है.

जबकि चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में सीएम योगी के आगमन को लेकर सारी तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी गई हैं. दरअसल 1996 के बाद से भाजपा ने सीसामऊ विधानसभा सीट पर कभी जीत हासिल नहीं. ऐसे में सीएम से लेकर डिप्टी सीएम समेत सभी भाजपाइयों के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जा रही है. इस सीट पर उपचुनाव होना है. हालांकि, भाजपा की ओर से इस सीट पर उपचुनाव को लेकर किसी भी चेहरे को दावेदार नहीं बनाया गया है.

वित्त मंत्री समेत तमाम भाजपाइयों ने लगा रखा है पूरा दम: सीसामऊ की सीट भाजपा की झोली में आ सके इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम भाजपाइयों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है. खुद वित्त मंत्री एक माह के अंदर चार से पांच बार दौरा कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने क्षेत्र में तमाम भाजपाइयों के घरों पर भी बैठकें भी की थी.

इसके अलावा भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र सिंह भी लगातार संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से बूथ स्तर तक चुनावी मजबूती पर जोर देने की बात कह रहे हैं. कानपुर के तीन भाजपा विधायकों को इस विधानसभा सीट के अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी भी सौंप गई है, जिसमें विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी और महेश त्रिवेदी शामिल हैं. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी इस सीट को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के संपर्क में लगातार बने हुए हैं.

सीएम योगी विकास योजनाओं का दे सकते हैं तोहफा: जिला प्रशासन के अफसर ने बताया कि सीएम का कानपुर में 29 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तावित है. केंद्र और राज्य सरकार के और संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा कानपुर में कई विकास कार्यों को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं. लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को जिम्मा सौंप दिया गया है और सभी से 28 अगस्त तक सूची फाइनल करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए मायावती ने कसी कमर; आरक्षण और जातीय जनगणना के सहारे मैदान में उतरेगी बसपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.