ETV Bharat / state

फिल्म पुष्पा-2 देखने पहुंचे लोगों पर उन्नाव पुलिस ने भांजी लाठियां, हूटिंग करने पर हुआ एक्शन - UNNAO NEWS

Unnao news: पुष्पा-2 फिल्म देखने आई पब्लिक के हूटिंग करने पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ETV Bharat
पुष्पा-2 फिल्म देखने आई पब्लिक पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 9:51 PM IST

उन्नाव: गंगाघाट राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती टॉकीज पर फिल्म पुष्पा 2 देखने आए दर्शकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज तब हुआ जब फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शक रैलियों की तरह सड़कों पर जमा हो गए. इससे जाम की स्थिति बन गई.

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजी. इस दौरान किसी ने वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि दर्शकों का कहना है कि अव्यवस्था के लिए पुलिस की कार्रवाई ठीक नहीं थी.

पुष्पा-2 फिल्म देखने आई पब्लिक पर बरसाई लाठी (Video Credit; ETV Bharat)
बता दें कि उन्नाव जिले के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में फिल्म पुष्पा देखने आए दर्शकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. शाम 6 से 9 बजे के शो के लिए टॉकीज में भारी भीड़ जमा हो गई थी. दर्शक टिकट लेने के लिए शोर-शराबा कर रहे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर समझाया. लेकिन नहीं मानने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ की ओर से हो रही हूटिंग और हंगामे को देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की.



इसे भी पढ़ें - Pushpa 2 Reivew: अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री ने जीता फैंस का दिल, बोले- इस बार पुष्पा निकला वाइल्ड फायर

कोतवाली गंगाघाट के एसएचओ अनुराग सिंह और उनकी टीम ने सख्ती से लाठीचार्ज किया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस का कहना है, कि दर्शक अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रहे थे. सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर रहे थे. इसलिए यह कदम उठाना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें पुलिस लाठीचार्ज करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है, कि पुलिस अधिकारी और सिपाही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी का इस्तेमाल कर रहे थे. इस लाठीचार्ज को लेकर स्थानीय लोगों में भी विरोध की लहर है.

एसएचओ अनुराग सिंह ने बताया, कि भारी भीड़ को नियंत्रित करना जरूरी था, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अनुशासनहीनता ना हो. वहीं, दर्शकों और स्थानीय लोगों का आरोप है, कि पुलिस ने बिना किसी स्पष्ट कारण के लाठीचार्ज किया. जिससे कई लोग घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - उन्नाव में पुलिस टीम पर पथराव; ग्रामीणों ने जीप में की तोड़फोड़, दो पुलिसकर्मी घायल

उन्नाव: गंगाघाट राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती टॉकीज पर फिल्म पुष्पा 2 देखने आए दर्शकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज तब हुआ जब फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शक रैलियों की तरह सड़कों पर जमा हो गए. इससे जाम की स्थिति बन गई.

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजी. इस दौरान किसी ने वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि दर्शकों का कहना है कि अव्यवस्था के लिए पुलिस की कार्रवाई ठीक नहीं थी.

पुष्पा-2 फिल्म देखने आई पब्लिक पर बरसाई लाठी (Video Credit; ETV Bharat)
बता दें कि उन्नाव जिले के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में फिल्म पुष्पा देखने आए दर्शकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. शाम 6 से 9 बजे के शो के लिए टॉकीज में भारी भीड़ जमा हो गई थी. दर्शक टिकट लेने के लिए शोर-शराबा कर रहे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर समझाया. लेकिन नहीं मानने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ की ओर से हो रही हूटिंग और हंगामे को देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की.



इसे भी पढ़ें - Pushpa 2 Reivew: अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री ने जीता फैंस का दिल, बोले- इस बार पुष्पा निकला वाइल्ड फायर

कोतवाली गंगाघाट के एसएचओ अनुराग सिंह और उनकी टीम ने सख्ती से लाठीचार्ज किया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस का कहना है, कि दर्शक अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रहे थे. सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर रहे थे. इसलिए यह कदम उठाना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें पुलिस लाठीचार्ज करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है, कि पुलिस अधिकारी और सिपाही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी का इस्तेमाल कर रहे थे. इस लाठीचार्ज को लेकर स्थानीय लोगों में भी विरोध की लहर है.

एसएचओ अनुराग सिंह ने बताया, कि भारी भीड़ को नियंत्रित करना जरूरी था, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अनुशासनहीनता ना हो. वहीं, दर्शकों और स्थानीय लोगों का आरोप है, कि पुलिस ने बिना किसी स्पष्ट कारण के लाठीचार्ज किया. जिससे कई लोग घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - उन्नाव में पुलिस टीम पर पथराव; ग्रामीणों ने जीप में की तोड़फोड़, दो पुलिसकर्मी घायल

Last Updated : Dec 8, 2024, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.