ETV Bharat / state

बानसूर में अज्ञात लोगों ने मंदिर की मूर्तियां की खंडित, लोगों में भारी रोष - Vandalized Temple Idols

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 12:52 PM IST

अलवर के बानसूर में एक शिव मंदिर में कुछ समाजकंटकों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद लोगों ने जमकर विरोध व्यक्त किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की.

VANDALIZED TEMPLE IDOLS
VANDALIZED TEMPLE IDOLS IN bANSUR (फोटो : ईटीवी भारत)

अलवर. बानसूर कस्बे के रतनपुर रोड स्थित शिव मंदिर में घुसकर अज्ञात लोगों ने शिव परिवार की मूर्तियां को तोड़कर खंडित कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी रोष है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में जमकर विरोध किया. सूचना पर थाना अधिकारी अरुणसिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि रतनपुरा रोड पर अज्ञात लोगों ने शिव परिवार को खंडित कर दिया है. इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. पूरी जानकारी लेकर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो सके. आरोपी शिव मंदिर में रखी पीतल की टोकनी भी ले गए. बता दें कि कस्बेवासियों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों के निशाने पर मंदिर के दान पात्र, दो दिन में चोरी की दूसरी वारदात - Theft in Hanuman Temple

ग्रामीणों का कहना है कि जब दिन दहाड़े शिव परिवार को खंडित कर आरोपी फरार हो जाते हैं तो फिर आमजन की सुरक्षा कैसे की जा सकेगी. पुलिस की गस्त पर भी लोगों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं. बता दें कि बीते दिनों कोटा के बूढ़ादित में भी मंदिर में प्रतिमा को कुछ समाज कंटकों ने खंडित कर दिया था. इससे सामाजिक संगठनों के साथ-साथ लोगों ने खासा रोष व्यक्त किया था. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

अलवर. बानसूर कस्बे के रतनपुर रोड स्थित शिव मंदिर में घुसकर अज्ञात लोगों ने शिव परिवार की मूर्तियां को तोड़कर खंडित कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी रोष है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में जमकर विरोध किया. सूचना पर थाना अधिकारी अरुणसिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि रतनपुरा रोड पर अज्ञात लोगों ने शिव परिवार को खंडित कर दिया है. इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. पूरी जानकारी लेकर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो सके. आरोपी शिव मंदिर में रखी पीतल की टोकनी भी ले गए. बता दें कि कस्बेवासियों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों के निशाने पर मंदिर के दान पात्र, दो दिन में चोरी की दूसरी वारदात - Theft in Hanuman Temple

ग्रामीणों का कहना है कि जब दिन दहाड़े शिव परिवार को खंडित कर आरोपी फरार हो जाते हैं तो फिर आमजन की सुरक्षा कैसे की जा सकेगी. पुलिस की गस्त पर भी लोगों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं. बता दें कि बीते दिनों कोटा के बूढ़ादित में भी मंदिर में प्रतिमा को कुछ समाज कंटकों ने खंडित कर दिया था. इससे सामाजिक संगठनों के साथ-साथ लोगों ने खासा रोष व्यक्त किया था. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.