ETV Bharat / state

सस्पेंड IPS का अनोखा विरोध; जुगुल किशोर CM Yogi के फैसले के खिलाफ में लिख रहे पोस्ट - IPS Protest

2008 बैच के आईपीएस जुगुल किशोर सख्त पुलिस अफसर के तौर पर जाने जाते हैं. दिसंबर 2022 से वह फायर सर्विसेज के डीआईजी थे. इसके अलावा बांदा, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, बहराइच और चित्रकूट के एसपी भी रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2009 में चित्रकूट में आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत डकैत घनश्याम केवट को एनकाउंटर में ढेर किया था.

Etv Bharat
आईपीएस जुगुल किशोर की ओर से की गईं पोस्ट. (फोटो क्रेडिट; आईपीएस जुगुल किशोर X पोस्ट)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 2:26 PM IST

लखनऊ: सरकारी ड्राइवर को गलत तरीके से लाभ देने के आरोप में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों IPS जुगुल किशोर को सस्पेंड कर दिया था. जुगुल किशोर फायर विभाग के DIG थे. सस्पेंड होने के बाद आईपीएस अफसर सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले को लेकर अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उन्होंने गीता के कई उपदेशों को एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रियाओं के तौर पर पोस्ट किया है.

सरकार की ओर से 9 जुलाई को सस्पेंड किए जाने पर आईपीएस जुगुल किशोर ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'इन वर्षों में मैंने क्या सेवा की, मेरे सभी प्रयास, बिना किसी डर के, यदि मैं किसी भी "गिरे हुए मन" को "उठाने" में सफल हो जाऊं, समय मानवजाति के प्रति मेरी सेवा का साक्षी बनेगा.' अफसर की इस पोस्ट से साफ है कि वो सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं जबकि उन्हें अपने द्वारा लिए गए फैसले पर कोई भी पछतावा नहीं है.

कौरवों का शासन था फिर भी हारना पड़ा: डीआईजी फायर सर्विस के पद पर रहे जुगुल किशोर ने सस्पेंड होने के दूसरे दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, 'हमारा अस्तित्व किसी भी पद प्रतिष्ठा से परे है. ईश्वर हमारे साहसी स्वभाव के कारण, हमें अन्य अधिक साहसी कार्यों के लिए नियुक्त करेंगे. महाभारत ऐसे ही अन्यायों को लक्ष्य करके लिखी गई होगी. श्रीकृष्ण के विपक्ष में खड़ा कौरव वंश कहां जान रहा था कि उसका शासन होकर भी अंततः हारना उसे ही है.'

आईपीएस ने 11 जुलाई को लिखा की जीवन की हर एक समस्या के भीतर उपहार छिपा होता है, इस लिए जब समस्या आए तो उससे निराश मत हो, उसका अंत आपकी उम्मीदों से भी सुंदर हो सकता है.

कार्रवाई सुखद परिणाम देगी: उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि कार्रवाई सुखद परिणाम देगी, ईश्वर साक्षी है हम बिल्कुल विचलित नहीं हैं. वास्तव में जो सेवक धर्म जानता है वह स्वामी के दुखसे तो दुखी हो सकता है. स्वयंका दुःख उसे कभी छू नहीं सकता. मेरा स्वामी ईश्वर के बाद समाज है, क्योंकि हम लोक (समाज) सेवक हैं. निवेदन है कि शुभचिंतक कोई अनुचित कदम न उठाएं. उन्होंने लिखा कि मेरा दृष्टिकोण ही मेरी ऊंचाई तय करेगा.

डकैत का किया था एनकाउंटर: 2008 बैच के आईपीएस जुगुल किशोर सख्त पुलिस अफसर के तौर पर जाने जाते हैं. दिसंबर 2022 से वह फायर सर्विसेज के डीआईजी थे. इसके अलावा बांदा, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, बहराइच और चित्रकूट के एसपी भी रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2009 में चित्रकूट में आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत डकैत घनश्याम केवट को एनकाउंटर में ढेर किया था.

ये भी पढ़ेंः पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के अलावा कई आईएएस-आईपीएस को ठग चुके हैं जालसाज

लखनऊ: सरकारी ड्राइवर को गलत तरीके से लाभ देने के आरोप में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों IPS जुगुल किशोर को सस्पेंड कर दिया था. जुगुल किशोर फायर विभाग के DIG थे. सस्पेंड होने के बाद आईपीएस अफसर सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले को लेकर अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उन्होंने गीता के कई उपदेशों को एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रियाओं के तौर पर पोस्ट किया है.

सरकार की ओर से 9 जुलाई को सस्पेंड किए जाने पर आईपीएस जुगुल किशोर ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'इन वर्षों में मैंने क्या सेवा की, मेरे सभी प्रयास, बिना किसी डर के, यदि मैं किसी भी "गिरे हुए मन" को "उठाने" में सफल हो जाऊं, समय मानवजाति के प्रति मेरी सेवा का साक्षी बनेगा.' अफसर की इस पोस्ट से साफ है कि वो सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं जबकि उन्हें अपने द्वारा लिए गए फैसले पर कोई भी पछतावा नहीं है.

कौरवों का शासन था फिर भी हारना पड़ा: डीआईजी फायर सर्विस के पद पर रहे जुगुल किशोर ने सस्पेंड होने के दूसरे दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, 'हमारा अस्तित्व किसी भी पद प्रतिष्ठा से परे है. ईश्वर हमारे साहसी स्वभाव के कारण, हमें अन्य अधिक साहसी कार्यों के लिए नियुक्त करेंगे. महाभारत ऐसे ही अन्यायों को लक्ष्य करके लिखी गई होगी. श्रीकृष्ण के विपक्ष में खड़ा कौरव वंश कहां जान रहा था कि उसका शासन होकर भी अंततः हारना उसे ही है.'

आईपीएस ने 11 जुलाई को लिखा की जीवन की हर एक समस्या के भीतर उपहार छिपा होता है, इस लिए जब समस्या आए तो उससे निराश मत हो, उसका अंत आपकी उम्मीदों से भी सुंदर हो सकता है.

कार्रवाई सुखद परिणाम देगी: उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि कार्रवाई सुखद परिणाम देगी, ईश्वर साक्षी है हम बिल्कुल विचलित नहीं हैं. वास्तव में जो सेवक धर्म जानता है वह स्वामी के दुखसे तो दुखी हो सकता है. स्वयंका दुःख उसे कभी छू नहीं सकता. मेरा स्वामी ईश्वर के बाद समाज है, क्योंकि हम लोक (समाज) सेवक हैं. निवेदन है कि शुभचिंतक कोई अनुचित कदम न उठाएं. उन्होंने लिखा कि मेरा दृष्टिकोण ही मेरी ऊंचाई तय करेगा.

डकैत का किया था एनकाउंटर: 2008 बैच के आईपीएस जुगुल किशोर सख्त पुलिस अफसर के तौर पर जाने जाते हैं. दिसंबर 2022 से वह फायर सर्विसेज के डीआईजी थे. इसके अलावा बांदा, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, बहराइच और चित्रकूट के एसपी भी रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2009 में चित्रकूट में आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत डकैत घनश्याम केवट को एनकाउंटर में ढेर किया था.

ये भी पढ़ेंः पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के अलावा कई आईएएस-आईपीएस को ठग चुके हैं जालसाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.