रायपुर : राजधानी सहित प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त करने की तरह तरह की प्रयास किए जा रहे हैं. उसमें यह थैला एटीएम भी शामिल है. इस एटीएम मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाना है. क्योंकि पॉलिथीन के इस्तेमाल से आज पर्यावरण दूषित हो रहा है. थैला एटीएम इसमें काफी कारगर साबित हो सकता है. यह थैला एटीएम रायपुर के तत्यापारा स्थित गजानन महाराज मंदिर में लगाया गया है, जिसे सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी आप्टे ने लगवाया है.
पॉलिथीन मुक्त करने लगाया थैला एटीएम : बैग शुभांगी आप्टे ने बताया कि इस साल उनकी शादी की 50वीं सालगिरह आने वाली है. इसके लिए उपहार खरीदने उनके पति संजय आप्टे ने पैसे दिए थे. इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने कोई जेवर-साड़ी या अन्य चीजों में ना लगाकर थैला एटीएम खरीदा है, जिसमें पैसे डालने से थैला बाहर आता है. इसके जरिए जहां एक ओर शुभांगी लोगों को पॉलिथीन की जगह थैला इस्तेमाल करने का संदेश दे रही है. वहीं दूसरी ओर पर्यावरण बचाने में भी सहयोग कर रही है.
"इस तरह का थैला एटीएम प्रदेश में कहीं नहीं लगी है. लेकिन आने वाले समय में मै रायपुर सहित अन्य जगहों पर इस तरह की और भी मशीन लगवाएंगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग थैले का इस्तेमाल करें और पॉलिथीन मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें." - शुभांगी आप्टे, सामाजिक कार्यकर्ता
गजानन महाराज मंदिर में लगा बैग एटीएम : इस दौरान शुभांगी ने इस एटीएम से थैला निकाल कर भी दिखाया. उन्होंने पहले 10 का सिक्का डाला और दूसरे तरफ से थैला बाहर आ गया. इस थैले पर पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश भी लिखा था. यह थैला एटीएम रायपुर के तत्यापारा स्थित गजानन महाराज मंदिर में लगाया गया है.
"आज इन्होंने जो निर्णय लिया है, काफी सराहनीय है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. जिस तरह से पॉलिथीन का उपयोग बढ़ रहा है, उससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. इस पर्यावरण को दूषित होने से बचने के लिए यह एक अच्छी पहल है." - संजय आप्टे, शुभांगी के पति
पर्यावरण को बचाना है उद्देश्य : रायपुर के गजानन मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस थैला एटीएम की सराहना कर रहे हैं. शासन प्रशासन के लोगों ने भी उनसे संपर्क किया है. सिरपुर सहित अन्य कई जगहों पर इस तरह की एटीएम लगाने की बात कही है. शुभांगी का लक्ष्य है कि इस तरह के 11 एटीएम विभिन्न जगहों में लगाए जाएं, ताकि लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करें और पर्यावरण को भी दूषित होने से बचाया सके. रायपुर का गजानन मंदिर ट्रस्ट भी शुभांगी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. इस मंदिर में पहुंचने वाले लोग अब इस एटीएम से थैला निकाल कर इस्तेमाल कर रहे हैं.