ETV Bharat / state

रायपुर के गजानन महाराज मंदिर में अनोखी पहल, 10 का सिक्का डालते ही एटीएम से थैला आता है बाहर - Unique ATM in Raipur - UNIQUE ATM IN RAIPUR

राजधानी रायपुर में में एक एटीएम चर्चा का विषय बना हुआ है. इस एटीएम में कार्ड डालकर पैसे नहीं निकले जाते, बल्कि 10 का सिक्का डालकर थैला निकाला जाता है. इस थैले की धूम राजधानी में देखने को मिल रही है. यह थैला एटीएम एक मंदिर में लगाया गया है, जहां पहुंचने वाले श्रद्धालु इसमें 10 का सिक्का डालकर अपने लिए थैला निकलते हैं.

Unique ATM in Raipur
गणेश मंदिर में अनोखी पहल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 8:59 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 11:59 AM IST

रायपुर : राजधानी सहित प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त करने की तरह तरह की प्रयास किए जा रहे हैं. उसमें यह थैला एटीएम भी शामिल है. इस एटीएम मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाना है. क्योंकि पॉलिथीन के इस्तेमाल से आज पर्यावरण दूषित हो रहा है. थैला एटीएम इसमें काफी कारगर साबित हो सकता है. यह थैला एटीएम रायपुर के तत्यापारा स्थित गजानन महाराज मंदिर में लगाया गया है, जिसे सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी आप्टे ने लगवाया है.

गणेश मंदिर में अनोखी पहल (ETV Bharat Chhattisgarh)

पॉलिथीन मुक्त करने लगाया थैला एटीएम : बैग शुभांगी आप्टे ने बताया कि इस साल उनकी शादी की 50वीं सालगिरह आने वाली है. इसके लिए उपहार खरीदने उनके पति संजय आप्टे ने पैसे दिए थे. इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने कोई जेवर-साड़ी या अन्य चीजों में ना लगाकर थैला एटीएम खरीदा है, जिसमें पैसे डालने से थैला बाहर आता है. इसके जरिए जहां एक ओर शुभांगी लोगों को पॉलिथीन की जगह थैला इस्तेमाल करने का संदेश दे रही है. वहीं दूसरी ओर पर्यावरण बचाने में भी सहयोग कर रही है.

"इस तरह का थैला एटीएम प्रदेश में कहीं नहीं लगी है. लेकिन आने वाले समय में मै रायपुर सहित अन्य जगहों पर इस तरह की और भी मशीन लगवाएंगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग थैले का इस्तेमाल करें और पॉलिथीन मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें." - शुभांगी आप्टे, सामाजिक कार्यकर्ता

गजानन महाराज मंदिर में लगा बैग एटीएम : इस दौरान शुभांगी ने इस एटीएम से थैला निकाल कर भी दिखाया. उन्होंने पहले 10 का सिक्का डाला और दूसरे तरफ से थैला बाहर आ गया. इस थैले पर पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश भी लिखा था. यह थैला एटीएम रायपुर के तत्यापारा स्थित गजानन महाराज मंदिर में लगाया गया है.

"आज इन्होंने जो निर्णय लिया है, काफी सराहनीय है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. जिस तरह से पॉलिथीन का उपयोग बढ़ रहा है, उससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. इस पर्यावरण को दूषित होने से बचने के लिए यह एक अच्छी पहल है." - संजय आप्टे, शुभांगी के पति

पर्यावरण को बचाना है उद्देश्य : रायपुर के गजानन मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस थैला एटीएम की सराहना कर रहे हैं. शासन प्रशासन के लोगों ने भी उनसे संपर्क किया है. सिरपुर सहित अन्य कई जगहों पर इस तरह की एटीएम लगाने की बात कही है. शुभांगी का लक्ष्य है कि इस तरह के 11 एटीएम विभिन्न जगहों में लगाए जाएं, ताकि लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करें और पर्यावरण को भी दूषित होने से बचाया सके. रायपुर का गजानन मंदिर ट्रस्ट भी शुभांगी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. इस मंदिर में पहुंचने वाले लोग अब इस एटीएम से थैला निकाल कर इस्तेमाल कर रहे हैं.

फोर्स के खाली कैंप संवार रहे आने वाला कल, स्कूल और आश्रम में पढ़ रहे आदिवासी बच्चे - BSF force camp
महासमुंद से 45 लाख का गांजा बरामद, दुर्ग में 17 लाख 50 हजार का गांजा पकड़ा गया - interstate ganja smugglers arrested
नारायणपुर में 5 लाख इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर - Narayanpur Maoist Surrender

रायपुर : राजधानी सहित प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त करने की तरह तरह की प्रयास किए जा रहे हैं. उसमें यह थैला एटीएम भी शामिल है. इस एटीएम मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाना है. क्योंकि पॉलिथीन के इस्तेमाल से आज पर्यावरण दूषित हो रहा है. थैला एटीएम इसमें काफी कारगर साबित हो सकता है. यह थैला एटीएम रायपुर के तत्यापारा स्थित गजानन महाराज मंदिर में लगाया गया है, जिसे सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी आप्टे ने लगवाया है.

गणेश मंदिर में अनोखी पहल (ETV Bharat Chhattisgarh)

पॉलिथीन मुक्त करने लगाया थैला एटीएम : बैग शुभांगी आप्टे ने बताया कि इस साल उनकी शादी की 50वीं सालगिरह आने वाली है. इसके लिए उपहार खरीदने उनके पति संजय आप्टे ने पैसे दिए थे. इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने कोई जेवर-साड़ी या अन्य चीजों में ना लगाकर थैला एटीएम खरीदा है, जिसमें पैसे डालने से थैला बाहर आता है. इसके जरिए जहां एक ओर शुभांगी लोगों को पॉलिथीन की जगह थैला इस्तेमाल करने का संदेश दे रही है. वहीं दूसरी ओर पर्यावरण बचाने में भी सहयोग कर रही है.

"इस तरह का थैला एटीएम प्रदेश में कहीं नहीं लगी है. लेकिन आने वाले समय में मै रायपुर सहित अन्य जगहों पर इस तरह की और भी मशीन लगवाएंगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग थैले का इस्तेमाल करें और पॉलिथीन मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें." - शुभांगी आप्टे, सामाजिक कार्यकर्ता

गजानन महाराज मंदिर में लगा बैग एटीएम : इस दौरान शुभांगी ने इस एटीएम से थैला निकाल कर भी दिखाया. उन्होंने पहले 10 का सिक्का डाला और दूसरे तरफ से थैला बाहर आ गया. इस थैले पर पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश भी लिखा था. यह थैला एटीएम रायपुर के तत्यापारा स्थित गजानन महाराज मंदिर में लगाया गया है.

"आज इन्होंने जो निर्णय लिया है, काफी सराहनीय है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. जिस तरह से पॉलिथीन का उपयोग बढ़ रहा है, उससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. इस पर्यावरण को दूषित होने से बचने के लिए यह एक अच्छी पहल है." - संजय आप्टे, शुभांगी के पति

पर्यावरण को बचाना है उद्देश्य : रायपुर के गजानन मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस थैला एटीएम की सराहना कर रहे हैं. शासन प्रशासन के लोगों ने भी उनसे संपर्क किया है. सिरपुर सहित अन्य कई जगहों पर इस तरह की एटीएम लगाने की बात कही है. शुभांगी का लक्ष्य है कि इस तरह के 11 एटीएम विभिन्न जगहों में लगाए जाएं, ताकि लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करें और पर्यावरण को भी दूषित होने से बचाया सके. रायपुर का गजानन मंदिर ट्रस्ट भी शुभांगी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. इस मंदिर में पहुंचने वाले लोग अब इस एटीएम से थैला निकाल कर इस्तेमाल कर रहे हैं.

फोर्स के खाली कैंप संवार रहे आने वाला कल, स्कूल और आश्रम में पढ़ रहे आदिवासी बच्चे - BSF force camp
महासमुंद से 45 लाख का गांजा बरामद, दुर्ग में 17 लाख 50 हजार का गांजा पकड़ा गया - interstate ganja smugglers arrested
नारायणपुर में 5 लाख इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर - Narayanpur Maoist Surrender
Last Updated : Sep 7, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.