ETV Bharat / state

धमतरी में शव फ्रीजर की अनोखी ट्रॉली, संकरी गलियों से भी गुजरना आसान

Dead Body Freezer Trolley धमतरी में सिंधी समाज के युवकों ने डेड बॉडी फ्रीजर के ट्रांसपोर्ट का अनोखा हल निकाला है. उन्होंने डेड बॉडी फ्रीजर के लिए अनोखी ट्रॉली बनाई है. धमतरी में अनोखी ट्रॉली की काफी चर्चा हो रही है. इस नई पहल की लोग तारीफ भी कर रहे हैं. आइये इस शव फ्रीजर के अनोखी ट्रॉली के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Dhamtari Unique Trolley
धमतरी में अनोखी ट्रॉली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 2:42 PM IST

धमतरी में अनोखी ट्रॉली

धमतरी: परिवार में किसी व्यक्ति का देहांत हो जाए और यदि किसी कारणवश उसके पार्थिव शरीर को एक या दो दिन तक रखना पड़े. ऐसे में अंतिम संस्कार से पहले तो उसे कहां रखें, यह एक बड़ी समस्या होती है. इसी के समाधान के रूप में शव फ्रीजर का कॉन्सेप्ट आया था. जब शव फ्रीजर आया तो उसके मेंटेनेंस और लाने जाने की भी समस्या लोग झेलते थे. इसी समस्या का एक अनोखा हल धमतरी के सिंधी समाज के युवकों ने निकाला है.

क्या है शव फ्रीजर ट्रॉली की खासियत: दरअसल, धमतरी जिले के रिसाईपारा में सिंधी समाज के युवकों ने शव फ्रीजर रखने का अनोखा हल निकाला है. उन्होंने एक ऐसी अनोखी ट्रॉली बनाई है, जिसमें शव फ्रीजर को आसानी से रखकर कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे ऐसे डिजाइन किया है कि संकरी गलियों में भी इसे ले जा सकते हैं. इस ट्रॉली को चाहे हाथ से खींच कर ले जाएं या बाइक से भी अटैच कर सकते हैं या किसी थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर से भी अटैच किया जा सकता है.

ट्रॉली में शव फ्रीजर रहेगा सुरक्षित: इस ट्रॉली में शव फ्रीजर को लंबे समय तक रखने पर चूहे या कोई अन्य जानवर द्वारा इसे नुकसान पहुंचाने का खतरा बना रहता था. अनोखी ट्रॉली के बनने के बाद इस समस्या से भी निजात मिल गई है. धमतरी में इस ट्रॉली को देखने वाले हैरान भी हो रहे हैं. शहर में इसकी काफी चर्चा भी हो रही है. षहरवासी इस नए प्रयास की तारीफ कर रहे हैं.

अनोखे ट्रॉली से लोगों की समस्या खत्म: धमतरी के रिसाईपारा में रहने वाले सिंधी समाज के युवाओं ने जो समिति बनाई है, वह मुफ्त में ही लोगों को यह शव फ्रीजर उपलब्ध कराती है. लेकिन शहर की तंग गलियों में शव फ्रीजर ले जाने में काफी समस्या होती थी. इसे देखते हुए ही युवकों ने इस अनोखे ट्रॉली को बनाया है. इस ट्रॉली के बनने से शव फ्रीजर को आसानी से लोगों के घर पहुंचाया जा रहा है.

रोड सेफ्टी का अनोखा संदेश, पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को बांटे हेलमेट
जंगल बचाने के लिए अस्तु नाग का अनोखा कदम, साइकिल से देश भ्रमण पर निकला नौजवान
जिंदा के साथ मुर्दे भी सुनते हैं रामायण , जानिए कहां होता है अनोखा आयोजन ?

धमतरी में अनोखी ट्रॉली

धमतरी: परिवार में किसी व्यक्ति का देहांत हो जाए और यदि किसी कारणवश उसके पार्थिव शरीर को एक या दो दिन तक रखना पड़े. ऐसे में अंतिम संस्कार से पहले तो उसे कहां रखें, यह एक बड़ी समस्या होती है. इसी के समाधान के रूप में शव फ्रीजर का कॉन्सेप्ट आया था. जब शव फ्रीजर आया तो उसके मेंटेनेंस और लाने जाने की भी समस्या लोग झेलते थे. इसी समस्या का एक अनोखा हल धमतरी के सिंधी समाज के युवकों ने निकाला है.

क्या है शव फ्रीजर ट्रॉली की खासियत: दरअसल, धमतरी जिले के रिसाईपारा में सिंधी समाज के युवकों ने शव फ्रीजर रखने का अनोखा हल निकाला है. उन्होंने एक ऐसी अनोखी ट्रॉली बनाई है, जिसमें शव फ्रीजर को आसानी से रखकर कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे ऐसे डिजाइन किया है कि संकरी गलियों में भी इसे ले जा सकते हैं. इस ट्रॉली को चाहे हाथ से खींच कर ले जाएं या बाइक से भी अटैच कर सकते हैं या किसी थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर से भी अटैच किया जा सकता है.

ट्रॉली में शव फ्रीजर रहेगा सुरक्षित: इस ट्रॉली में शव फ्रीजर को लंबे समय तक रखने पर चूहे या कोई अन्य जानवर द्वारा इसे नुकसान पहुंचाने का खतरा बना रहता था. अनोखी ट्रॉली के बनने के बाद इस समस्या से भी निजात मिल गई है. धमतरी में इस ट्रॉली को देखने वाले हैरान भी हो रहे हैं. शहर में इसकी काफी चर्चा भी हो रही है. षहरवासी इस नए प्रयास की तारीफ कर रहे हैं.

अनोखे ट्रॉली से लोगों की समस्या खत्म: धमतरी के रिसाईपारा में रहने वाले सिंधी समाज के युवाओं ने जो समिति बनाई है, वह मुफ्त में ही लोगों को यह शव फ्रीजर उपलब्ध कराती है. लेकिन शहर की तंग गलियों में शव फ्रीजर ले जाने में काफी समस्या होती थी. इसे देखते हुए ही युवकों ने इस अनोखे ट्रॉली को बनाया है. इस ट्रॉली के बनने से शव फ्रीजर को आसानी से लोगों के घर पहुंचाया जा रहा है.

रोड सेफ्टी का अनोखा संदेश, पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को बांटे हेलमेट
जंगल बचाने के लिए अस्तु नाग का अनोखा कदम, साइकिल से देश भ्रमण पर निकला नौजवान
जिंदा के साथ मुर्दे भी सुनते हैं रामायण , जानिए कहां होता है अनोखा आयोजन ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.