धमतरी: परिवार में किसी व्यक्ति का देहांत हो जाए और यदि किसी कारणवश उसके पार्थिव शरीर को एक या दो दिन तक रखना पड़े. ऐसे में अंतिम संस्कार से पहले तो उसे कहां रखें, यह एक बड़ी समस्या होती है. इसी के समाधान के रूप में शव फ्रीजर का कॉन्सेप्ट आया था. जब शव फ्रीजर आया तो उसके मेंटेनेंस और लाने जाने की भी समस्या लोग झेलते थे. इसी समस्या का एक अनोखा हल धमतरी के सिंधी समाज के युवकों ने निकाला है.
क्या है शव फ्रीजर ट्रॉली की खासियत: दरअसल, धमतरी जिले के रिसाईपारा में सिंधी समाज के युवकों ने शव फ्रीजर रखने का अनोखा हल निकाला है. उन्होंने एक ऐसी अनोखी ट्रॉली बनाई है, जिसमें शव फ्रीजर को आसानी से रखकर कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे ऐसे डिजाइन किया है कि संकरी गलियों में भी इसे ले जा सकते हैं. इस ट्रॉली को चाहे हाथ से खींच कर ले जाएं या बाइक से भी अटैच कर सकते हैं या किसी थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर से भी अटैच किया जा सकता है.
ट्रॉली में शव फ्रीजर रहेगा सुरक्षित: इस ट्रॉली में शव फ्रीजर को लंबे समय तक रखने पर चूहे या कोई अन्य जानवर द्वारा इसे नुकसान पहुंचाने का खतरा बना रहता था. अनोखी ट्रॉली के बनने के बाद इस समस्या से भी निजात मिल गई है. धमतरी में इस ट्रॉली को देखने वाले हैरान भी हो रहे हैं. शहर में इसकी काफी चर्चा भी हो रही है. षहरवासी इस नए प्रयास की तारीफ कर रहे हैं.
अनोखे ट्रॉली से लोगों की समस्या खत्म: धमतरी के रिसाईपारा में रहने वाले सिंधी समाज के युवाओं ने जो समिति बनाई है, वह मुफ्त में ही लोगों को यह शव फ्रीजर उपलब्ध कराती है. लेकिन शहर की तंग गलियों में शव फ्रीजर ले जाने में काफी समस्या होती थी. इसे देखते हुए ही युवकों ने इस अनोखे ट्रॉली को बनाया है. इस ट्रॉली के बनने से शव फ्रीजर को आसानी से लोगों के घर पहुंचाया जा रहा है.