ETV Bharat / state

डूबने के लिए तैयार रहो... जयपुर में जलभराव वाली रोड पर लगा अनोखा कटआउट - Unique Cutout Installed - UNIQUE CUTOUT INSTALLED

Unique Cutout Installed, जयपुर के बिगड़े ड्रेनेज सिस्टम ने अब लोगों को मजबूर कर दिया है कि वो खुद प्रशासन की आंखों पर पड़े पर्दे को हटाए. एक सामाजिक संगठन ने तो सी स्कीम स्थित हाइब्रिड पार्किंग के नजदीक जलभराव की स्थिति होने पर एक कटआउट सड़क के बीचो बीच लगा दिया. जिस पर लिखा कि 'क्या तैरना नहीं आता, डूबने के लिए तैयार रहो.'

Unique Cutout Installed
रोड पर लगा अनोखा कटआउट (ETV BHARAT Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 9:00 PM IST

जलभराव वाली रोड पर लगा अनोखा कटआउट (ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर : 'क्या तैरना नहीं आता, डूबने के लिए तैयार रहो.' राजधानी के सी स्कीम एरिया में सोमवार को ये संदेश लिखा हुआ कटआउट मुख्य मार्ग के बीचो-बीच लगा दिखा. जिसे आते-जाते हर शख्स ने नोटिस भी किया. यहां जरा सी बारिश में जलभराव की स्थिति होने के बाद एक सामाजिक संगठन की ओर से ये कटआउट लगाया गया, जो स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना रहा.

जयपुर के बिगड़े ड्रेनेज सिस्टम ने अब लोगों को मजबूर कर दिया है कि वो खुद प्रशासन की आंखों पर पड़े पर्दे को हटाए. जरा सी बारिश में राजधानी के कई इलाके पानी-पानी हो जाते हैं. जयपुर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने के बाद लोगों को आवाजाही में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जयपुर के पॉश एरिया 22 गोदाम, सिविल लाइंस, सी स्कीम, रामबाग, मानसरोवर और परकोटे के कई इलाके बारिश में जलभराव की स्थिति से जूझते हुए नजर आते हैं. इसका हल ढूंढने में निगम प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. ऐसे में लोगों ने अब निगम के कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि, खरीफ फसल बर्बाद - Heavy Rain in Dholpur

एक सामाजिक संगठन ने तो सी स्कीम स्थित हाइब्रिड पार्किंग के नजदीक जलभराव की स्थिति होने पर एक कटआउट सड़क के बीचो बीच लगा दिया. जिस पर लिखा कि 'क्या तैरना नहीं आता, डूबने के लिए तैयार रहो.' इस कटआउट के साथ पानी में डूबते हुए व्यक्ति के हाथ को भी चित्रित किया गया है. यहां से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति की निगाह इस कटआउट पर पड़ी और लोगों ने रुक कर इस पर लिखे हुए संदेश को भी पढा. ये कटआउट सोमवार को चर्चा का विषय भी रहा और इसे स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन को जगाने का उपयुक्त तरीका भी बताया.

आपको बता दें कि जयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग ने फिलहाल आगामी 2 से 3 दिन तक मानसून सक्रिय रहने संभावना जताई है. साथ ही जयपुर संभाग में तो कुछ भागों में तेज बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में फिर जल भराव की स्थिति बनने पर इस तरह के कट आउट शहर में और भी जगह लगे देखने को मिल सकते हैं.

जलभराव वाली रोड पर लगा अनोखा कटआउट (ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर : 'क्या तैरना नहीं आता, डूबने के लिए तैयार रहो.' राजधानी के सी स्कीम एरिया में सोमवार को ये संदेश लिखा हुआ कटआउट मुख्य मार्ग के बीचो-बीच लगा दिखा. जिसे आते-जाते हर शख्स ने नोटिस भी किया. यहां जरा सी बारिश में जलभराव की स्थिति होने के बाद एक सामाजिक संगठन की ओर से ये कटआउट लगाया गया, जो स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना रहा.

जयपुर के बिगड़े ड्रेनेज सिस्टम ने अब लोगों को मजबूर कर दिया है कि वो खुद प्रशासन की आंखों पर पड़े पर्दे को हटाए. जरा सी बारिश में राजधानी के कई इलाके पानी-पानी हो जाते हैं. जयपुर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने के बाद लोगों को आवाजाही में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जयपुर के पॉश एरिया 22 गोदाम, सिविल लाइंस, सी स्कीम, रामबाग, मानसरोवर और परकोटे के कई इलाके बारिश में जलभराव की स्थिति से जूझते हुए नजर आते हैं. इसका हल ढूंढने में निगम प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. ऐसे में लोगों ने अब निगम के कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि, खरीफ फसल बर्बाद - Heavy Rain in Dholpur

एक सामाजिक संगठन ने तो सी स्कीम स्थित हाइब्रिड पार्किंग के नजदीक जलभराव की स्थिति होने पर एक कटआउट सड़क के बीचो बीच लगा दिया. जिस पर लिखा कि 'क्या तैरना नहीं आता, डूबने के लिए तैयार रहो.' इस कटआउट के साथ पानी में डूबते हुए व्यक्ति के हाथ को भी चित्रित किया गया है. यहां से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति की निगाह इस कटआउट पर पड़ी और लोगों ने रुक कर इस पर लिखे हुए संदेश को भी पढा. ये कटआउट सोमवार को चर्चा का विषय भी रहा और इसे स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन को जगाने का उपयुक्त तरीका भी बताया.

आपको बता दें कि जयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग ने फिलहाल आगामी 2 से 3 दिन तक मानसून सक्रिय रहने संभावना जताई है. साथ ही जयपुर संभाग में तो कुछ भागों में तेज बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में फिर जल भराव की स्थिति बनने पर इस तरह के कट आउट शहर में और भी जगह लगे देखने को मिल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.