ETV Bharat / state

ट्रैफिक से निजात पाने के लिए अनोखी मुहिम, गाड़ी पर पोस्टर लगाकर CM भजनलाल शर्मा से कही ये बात

जयपुर में एक शख्स ने अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी वीआईपी ट्रैफिक रुट लाइन से शहर में आमजन को होने वाली समस्या से अवगत कराया है.

गाड़ी पर पोस्टर लगाकर CM से अपील
गाड़ी पर पोस्टर लगाकर CM से अपील
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 7:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश के बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम एक आम समस्या बनती जा रही है. ऐसे में वीआईपी मूवमेंट होने पर कई बार आम लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो राहगीरों को रोड भी बदलना पड़ता है या फिर वीआईपी काफिला निकलने का इंतजार करना पड़ता है. कुछ इसी तरह की समस्या से परेशान होकर अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अपनी गाड़ी पर सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा से उनकी वीआईपी ट्रैफिक रुट लाइन से शहर में आम लोगों को होने वाली समस्या से अवगत कराया है.

शख्स ने बड़े ही रोचक तरीके से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश की है. शख्स ने कार पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की है कि वह स्थानीय निवासी है ऐसे में शहर वासियों का सौभाग्य है कि उनको स्थानीय मुख्यमंत्री मिला है. शख्स ने पोस्टर पर लिखा है मुख्यमत्री जी के काफिले से आए दिन जाम की वजह से लोगों को जीवन दूभर बनता जा रहा है. इस दौरान शख्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आमजन की समस्या का निदान करने की अपील की है.

पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर बढ़ते जाम पर नकेल के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस का स्पेशल 'प्लान', जानिए

कार पर लगाए पोस्टर: जयपुर के मालवीय नगर निवासी संदीप गुप्ता ने कार पर पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी वीआईपी ट्रैफिक रुट लाइन से शहर में आमजन को होने वाली समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने बाकायदा अपनी कार पर एक पोस्टर लगाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक से आमजन को होने वाली समस्याओं को हल करने की अपील की है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में संदीप गुप्ता ने बताया कि वे जयपुर मालवीय नगर निवासी हैं ऐसे में एयरपोर्ट रोड होने के कारण आए दिन वीआईपी मूवमेंट होता है, जिससे लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. संदीप ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ओटीएस में रह रहे हैं.

पढ़ें: बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल

CM भजनलाल से की अपील: संदीप ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि वह जयपुर लोकल से है ऐसे में स्थानीय कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री की भागीदारी रहती है, जिसके कारण आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना आमजन को करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जैसे संविधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्तियों के लिए ही प्रोटोकॉल के अनुसार रुट लाइनिंग को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गत वर्ष अपनी मां की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अपनी मां को अस्पताल पहुंचना पड़ा था. संदीप गुप्ता ने कहा कि कई बार मंत्रियों तथा वीआईपी के साथ उनके कार्यकर्ताओं के भी वाहन काफिले में जुड़े रहते हैं ऐसे में काफिला काफी लंबा हो जाता है जिससे काफी परेशानी होती है.

जयपुर. प्रदेश के बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम एक आम समस्या बनती जा रही है. ऐसे में वीआईपी मूवमेंट होने पर कई बार आम लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो राहगीरों को रोड भी बदलना पड़ता है या फिर वीआईपी काफिला निकलने का इंतजार करना पड़ता है. कुछ इसी तरह की समस्या से परेशान होकर अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अपनी गाड़ी पर सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा से उनकी वीआईपी ट्रैफिक रुट लाइन से शहर में आम लोगों को होने वाली समस्या से अवगत कराया है.

शख्स ने बड़े ही रोचक तरीके से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश की है. शख्स ने कार पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की है कि वह स्थानीय निवासी है ऐसे में शहर वासियों का सौभाग्य है कि उनको स्थानीय मुख्यमंत्री मिला है. शख्स ने पोस्टर पर लिखा है मुख्यमत्री जी के काफिले से आए दिन जाम की वजह से लोगों को जीवन दूभर बनता जा रहा है. इस दौरान शख्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आमजन की समस्या का निदान करने की अपील की है.

पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर बढ़ते जाम पर नकेल के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस का स्पेशल 'प्लान', जानिए

कार पर लगाए पोस्टर: जयपुर के मालवीय नगर निवासी संदीप गुप्ता ने कार पर पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी वीआईपी ट्रैफिक रुट लाइन से शहर में आमजन को होने वाली समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने बाकायदा अपनी कार पर एक पोस्टर लगाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक से आमजन को होने वाली समस्याओं को हल करने की अपील की है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में संदीप गुप्ता ने बताया कि वे जयपुर मालवीय नगर निवासी हैं ऐसे में एयरपोर्ट रोड होने के कारण आए दिन वीआईपी मूवमेंट होता है, जिससे लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. संदीप ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ओटीएस में रह रहे हैं.

पढ़ें: बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल

CM भजनलाल से की अपील: संदीप ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि वह जयपुर लोकल से है ऐसे में स्थानीय कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री की भागीदारी रहती है, जिसके कारण आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना आमजन को करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जैसे संविधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्तियों के लिए ही प्रोटोकॉल के अनुसार रुट लाइनिंग को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गत वर्ष अपनी मां की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अपनी मां को अस्पताल पहुंचना पड़ा था. संदीप गुप्ता ने कहा कि कई बार मंत्रियों तथा वीआईपी के साथ उनके कार्यकर्ताओं के भी वाहन काफिले में जुड़े रहते हैं ऐसे में काफिला काफी लंबा हो जाता है जिससे काफी परेशानी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.