नई दिल्ली: गाजियाबाद में गणतंत्र दिवस की धूम दिखी. हर जगह तिरंगा झंडा लहराता हुआ नजर आया. गणतंत्र दिवस पर जिले में सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूल कॉलेज समेत सरकारी कार्यालय और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया. इस दौरान पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ.
इस दौरान अपने संबोधन में वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद के लोगों ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए जनपद के 36 सैनिकों ने बलिदान दिया. आज देश में जो सरकार है वह सभी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए आगे बढ़ रही है. सरकार का आज एक ही लक्ष्य है कि सबको साथ लेकर चलना. गाजियाबाद लगातार विकास के पद पर आगे बढ़ रहा है. अंतोदय योजना के तहत गाजियाबाद में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झंडा फहराया. कार्यक्रम के बाद कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित हुई. वहीं, राजनगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
नेहरु नगर स्थित भाजपा महानगर कार्यालय पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. झंडोतोलन के बाद संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा होने पर पूरा देश राम मय हुआ. देश में जय श्री राम के नारे लगे. अब हमारा यह 75 वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में भारत माता की जय की हुंकार के साथ विश्व में अपने अलग पहचान के लिए गुंजायमन हो रहा है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉ बीपी त्यागी ने आरडीसी स्थित हर्ष पॉलीक्लिनिक पर झंडा फहराकर कर गणतंत्र दिवस मनाया. संबोधन में डॉ बीपी त्यागी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और साथ ही सबसे पुरानी जीवित सभ्यता भी है. हमें इस बात पर गर्व है कि पूरी दुनिया में इतनी विविधताएं नहीं हैं, जितनी अकेली एक भारत में हैं. इस गर्व को हमें बनाए रखना है. इस देश के लोकतंत्र और इसके अनूठेपन को बरकरार रखना है, इस गणतंत्र दिवस पर यही हमारा संकल्प होना चाहिए.