ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं, राहुल गांधी और गांधी परिवार सनातन विरोधी, भाजपा जाति धर्म में नहीं करती भेदभाव - Lok Sabha Election 2024

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. गुरुवार रात उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि राहुल गांधी और गांधी परिवार सनातन विरोधी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 4:11 PM IST

रायबरेली: अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में रायबरेली के सलोन विधानसभा के क्षेत्रों में लगातार विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. गुरुवार की रात मंत्री स्मृति ईरानी ने सरकार की विकास नीति एवं संकल्प पत्र को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सलोन विधानसभा के छतोह मंडल, डीह मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की. स्मृति ईरानी ने भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय दल बहादुर कोरी एवं सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी के निवास स्थान बिजौली में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं, राहुल गांधी और गांधी परिवार सनातन विरोधी,
भाजपा जाति धर्म में नहीं करती भेदभाव: स्मृति ईरानी ने अपने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए बताया, कि डीह ब्लॉक में हमने पिछले 5 सालों से 23 हजार से ज्यादा शौचालय और पूरी अमेठी क्षेत्र में चार लाख से ज्यादा शौचालय बनवाये है. डीह ब्लॉक के अंतर्गत 5140 घर और पूरी अमेठी में 1 लाख 14 हजार घर बनवाए. मुफ्त का राशन, कोरोना की वैक्सीन देने वाले नेता का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है. कोरोना काल में बिना भेदभाव के सभी को कोरोना टीका लगा. यह भाजपा परिवार में ही संभव है, कि बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिलें.

इसे भी पढ़े-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- लोकतंत्र के लिए खतरा है कांग्रेस, इंडिया गठबंधन की कोई नीति नहीं - Lok Sabha Election 2024

अबकी बार भी कमल खिलेगा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कि 4 जून को कमल का फूल खिलेगा. एक सप्ताह के अंदर सलोन विधानसभा के अंदर कैंप कार्यालय बनेगा. ताकि, कार्यकर्ताओं को गौरीगंज न जाना पड़े. तीसरा इंजन अमेठी से लगना चाहिए. इसी संकल्प के साथ हमें प्रत्येक वोटर के घर-घर जाना है. अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार का नारा वायनाड तक जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कि चुनाव के प्रचार को अभी 30 दिन बचा है. भारत की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है, कि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये है. यही संकेत है, कि इस बात को कांग्रेसी स्वीकार करती है कि मेरी हार निश्चित है. इसीलिए प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया. कांग्रेस का यही डर अमेठी और रायबरेली से कमल का फूल खिलाने में मददगार साबित होगा.

यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा-30 साल में गांधी परिवार एक मेडिकल कॉलेज नहीं दे पाया

रायबरेली: अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में रायबरेली के सलोन विधानसभा के क्षेत्रों में लगातार विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. गुरुवार की रात मंत्री स्मृति ईरानी ने सरकार की विकास नीति एवं संकल्प पत्र को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सलोन विधानसभा के छतोह मंडल, डीह मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की. स्मृति ईरानी ने भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय दल बहादुर कोरी एवं सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी के निवास स्थान बिजौली में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं, राहुल गांधी और गांधी परिवार सनातन विरोधी,
भाजपा जाति धर्म में नहीं करती भेदभाव: स्मृति ईरानी ने अपने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए बताया, कि डीह ब्लॉक में हमने पिछले 5 सालों से 23 हजार से ज्यादा शौचालय और पूरी अमेठी क्षेत्र में चार लाख से ज्यादा शौचालय बनवाये है. डीह ब्लॉक के अंतर्गत 5140 घर और पूरी अमेठी में 1 लाख 14 हजार घर बनवाए. मुफ्त का राशन, कोरोना की वैक्सीन देने वाले नेता का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है. कोरोना काल में बिना भेदभाव के सभी को कोरोना टीका लगा. यह भाजपा परिवार में ही संभव है, कि बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिलें.

इसे भी पढ़े-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- लोकतंत्र के लिए खतरा है कांग्रेस, इंडिया गठबंधन की कोई नीति नहीं - Lok Sabha Election 2024

अबकी बार भी कमल खिलेगा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कि 4 जून को कमल का फूल खिलेगा. एक सप्ताह के अंदर सलोन विधानसभा के अंदर कैंप कार्यालय बनेगा. ताकि, कार्यकर्ताओं को गौरीगंज न जाना पड़े. तीसरा इंजन अमेठी से लगना चाहिए. इसी संकल्प के साथ हमें प्रत्येक वोटर के घर-घर जाना है. अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार का नारा वायनाड तक जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कि चुनाव के प्रचार को अभी 30 दिन बचा है. भारत की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है, कि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये है. यही संकेत है, कि इस बात को कांग्रेसी स्वीकार करती है कि मेरी हार निश्चित है. इसीलिए प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया. कांग्रेस का यही डर अमेठी और रायबरेली से कमल का फूल खिलाने में मददगार साबित होगा.

यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा-30 साल में गांधी परिवार एक मेडिकल कॉलेज नहीं दे पाया

Last Updated : Apr 19, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.