देहरादून: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात दी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड में तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में डीएल रोड देहरादून में 3.4819 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय सभागार, पुस्तकालय का निर्माण. इसके साथ ही 6.5679 करोड़ की लागत से लखनवाला में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण एवं डीएल रोड देहरादून में 5.0864 करोड़ की लागत से शैक्षिक एवं खेल सभागार का निर्माण शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और लद्दाख में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तत्वावधान में बौद्ध विकास योजना के तहत ₹225 करोड़ की कुल अनुमानित लागत वाली स्वीकृत परियोजनाओं का भी वर्चुअली शिलान्यास किया.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.सरकार अल्पसंख्यक और उससे जुड़े लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है.
इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बतायाकार्यक्रम में 5 राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी 15 करोड़ से अधिक राशि की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इन परियोजनाओं के द्वारा देश में बौद्ध समुदाय के सदस्यों के लिए विभिन्न सुविधाओं जैसे कि सभागार, पुस्तकालय, शैक्षिक एवं क्रीड़ा हाल आदि का निर्माण किया जाएगा.
पढ़ें- कोटद्वार में सीएम धामी का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, 'लाभार्थी सम्मान समारोह' में की शिरकत
पढे़ं-उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट पर दावेदारों की होड़! जानिए हॉट सीट के सियासी समीकरण