साहिबगंज: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को साहिबगंज के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बरहेट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गमालियन हेंब्रम और राजमहल विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार अनंत ओझा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और जनता से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने जिलेवासियों को एकजुट रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में बांग्लादेशी घुसपैठिए बुरी तरह से अपनी पैठ जमा चुके हैं. आदिवासियों की लड़कियों से विवाह कर रहे हैं. चुनाव में उन आदिवासी महिलाओं का फायदा उठा रहा हैं. आज इनके घरों पर जेएमएम और कांग्रेस का झंडा लहराया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित कर चुन-चुनकर ट्रेनों में भरकर बांग्लादेश भेज दिया जाएगा. साथ ही पेपर लीक करने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा.
उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में यदि भ्रष्टाचार के शिरोमणि हैं तो वो सीएम हेमंत सोरेन हैं. यही वजह है आज आदिवासियों की संख्या घटकर 28 फीसदी पर आ चुकी है. सीएम को कभी इस बात की चिंता नहीं हुई कि यहां आखिर आदिवासियों की संख्या क्यों घट रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में केंद्र सरकार ने जल-जीवन मिशन चालू किया कि हर घर में नल से पेयजल मिले, लेकिन झारखंड में इसमें भी घोटाला किया गया. उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर भी साढ़े तीन सौ करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो दिसंबर के पहले सप्ताह से महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजे जाएंगे. हर माह की 11 तारीख को गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों से धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेगी और 24 घंटे के अंदर किसानों के खाते में राशि भेज दी जाएगी. साथ ही सहारा इंडिया का पैसा हर गरीब के खाते में भेजा जाएगा. झारखंड वासियों को हर माह 500 रुपये में गैसे सिलेंडर व त्योहार में दो सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: शिवराज सिंह चौहान बोले- 23 नवंबर को झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का महेशपुर में रोड शो, दो तिहाई बहुमत से किया जीत का दावा