ETV Bharat / state

'यह नए दौर का भारत है'- छपरा में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, बिहार के विकास का PM ने रखा है ध्यान - Sanjay Seth in Chapra

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शनिवार को छपरा पहुंचे. एनडीए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. छपरा सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर रक्षा के क्षेत्र में भारत की स्थिति के बारे में जानकारी दी. बिहार के लिए बजट 2024 में क्या खास रहा, उसके बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 10:46 PM IST

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (ETV Bharat)

छपराः बिहार के छपरा में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि यह नए दौर का भारत है. आज का नया भारत सिरमौर बनकर खड़ा है. रक्षा क्षेत्र में दुनिया के देशों को हथियार सप्लाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की ओर पूरा-पूरा ध्यान है. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. बाढ़ से निपटने और उससे प्रभावित किसानों के लिए इस बार के बजट में काफी बड़ी राशि समाहित की है.

आर्थिक अवसरों को बढ़ाने का प्रयासः संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आधारभूत संरचना के विकास और आर्थिक अवसरों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया है. उनका मुख्य ध्यान सड़क एवं पुल निर्माण पर है. इसके लिए उन्होंने इस बार के बजट में 26000 करोड़ रुपए दिए हैं. इसके अंतर्गत पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया राजगीर वैशाली दरभंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बक्सर में गंगा नदी पर एक और दो लेन का पुल का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

पीरपैंती में पावर प्रोजेक्ट लगेगाः बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया गया है. नए हवाई अड्डे अस्पतालों ने मेडिकल कॉलेज नई खेल संरक्षण के विकास के लिए ही पैसा मिलेगा. ऊर्जा के लिए भागलपुर के पीरपैंती में 21400 करोड़ से 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगेगा. नालंदा और राजगीर को पर्यटक की सुविधा से लैस किया जाएगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनेगा. प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भी राशि उपलब्ध कराई गई है.

रेल परियोजनाओं के लिए राशिः सोन नगर अंडाल के बीच मल्टी ट्रैकिंग जो बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के तहत आता है इसके लिए 12334 करोड रुपए जारी किए गए हैं. गोरखपुर कैंट और बाल्मीकि नगर के बीच दोहरीकरण जो बिहार उत्तर प्रदेश के तहत आता है इसके तहत 1121 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. बिहार में उद्योग धंधे की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार समुचित राशि उपलब्ध कराई है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में गिरते पुल पर उठते सवाल, सिर्फ सरकार जिम्मेदार या पूरी व्यवस्था है खोखली? तह तक खंगालती यह रिपोर्ट पढ़ें - Bihar Bridge Collapse

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (ETV Bharat)

छपराः बिहार के छपरा में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि यह नए दौर का भारत है. आज का नया भारत सिरमौर बनकर खड़ा है. रक्षा क्षेत्र में दुनिया के देशों को हथियार सप्लाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की ओर पूरा-पूरा ध्यान है. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. बाढ़ से निपटने और उससे प्रभावित किसानों के लिए इस बार के बजट में काफी बड़ी राशि समाहित की है.

आर्थिक अवसरों को बढ़ाने का प्रयासः संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आधारभूत संरचना के विकास और आर्थिक अवसरों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया है. उनका मुख्य ध्यान सड़क एवं पुल निर्माण पर है. इसके लिए उन्होंने इस बार के बजट में 26000 करोड़ रुपए दिए हैं. इसके अंतर्गत पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया राजगीर वैशाली दरभंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बक्सर में गंगा नदी पर एक और दो लेन का पुल का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

पीरपैंती में पावर प्रोजेक्ट लगेगाः बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया गया है. नए हवाई अड्डे अस्पतालों ने मेडिकल कॉलेज नई खेल संरक्षण के विकास के लिए ही पैसा मिलेगा. ऊर्जा के लिए भागलपुर के पीरपैंती में 21400 करोड़ से 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगेगा. नालंदा और राजगीर को पर्यटक की सुविधा से लैस किया जाएगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनेगा. प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भी राशि उपलब्ध कराई गई है.

रेल परियोजनाओं के लिए राशिः सोन नगर अंडाल के बीच मल्टी ट्रैकिंग जो बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के तहत आता है इसके लिए 12334 करोड रुपए जारी किए गए हैं. गोरखपुर कैंट और बाल्मीकि नगर के बीच दोहरीकरण जो बिहार उत्तर प्रदेश के तहत आता है इसके तहत 1121 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. बिहार में उद्योग धंधे की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार समुचित राशि उपलब्ध कराई है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में गिरते पुल पर उठते सवाल, सिर्फ सरकार जिम्मेदार या पूरी व्यवस्था है खोखली? तह तक खंगालती यह रिपोर्ट पढ़ें - Bihar Bridge Collapse

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.