भोजपुर: आरा लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मीडिया से हुए मुखातिब होते हुए कहा कि हमारी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता हैट्रिक लगाएगी. हालांकि उन्होंने वोट मार्जिन के सवाल पर चुप्पी साध ली.
विपक्ष पर आरके सिंह का हमला: वहीं आरके सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान किए जाने पर विपक्ष के रवैये पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के मेडिटेशन पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी जी आज ही से मेडिटेशन नहीं कर रहे हैं. वो घर छोड़े थे तब भी पहाड़ों में जाकर मेडिटेशन किए थे.
"पीएम मोदी बीच-बीच में ध्यान करते रहते हैं. पीएम सनातनी और धार्मिक हैं. हिंदू संस्कृति में ऐसे लोगों की इज्जत की जाती है. त्यागी पुरुष को हमारी जनता सम्मान देती है."- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री
इंडिया गठबंधन की बैठक पर क्या बोले आरके सिंह?: वहीं इंडिया गठबंधन की आज होने वाली बैठक पर आरके सिंह ने कहा कि गठबंधन क्या है किसी को पता नहीं. ममता बनर्जी तो साथ में नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल जी कल जेल चले जाएंगे, इसलिए आज बैठक हुआ है क्या? ये बैठक इंडिया गठबंधन को 4 जून के बाद रखना चाहिए था, लेकिन वो हार सामने आने से पहले बैठक कर लेना चाहते हैं. इससे लोगों को दिखाने की कोशिश है कि हमलोग रेस में हैं. लेकिन ये लोग रेस में कहीं नहीं हैं और 4 जून के बाद कहीं नहीं रहेंगे.
आखिरी चरण में वोटिंग जारी: बता दें कि बिहार के आरा में लोकसभा चुनाव 2024 को ले कर मतदान जारी है. युवा,बुजुर्ग और महिलाओं के बीच मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है. बिहार के 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. आरा से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की साख दांव पर लगी है जबकि दूसरी तरफ भाकपा-माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद हैं.