लखनऊ: केंद्रीय राज्य मंत्री ने रामदास आठवले शुक्रवार को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संविधान की किताब को हाथ में लेकर भी राहुल गांधी झूठ बोलते हैं. संविधान का पालन नहीं करते हैं. संविधान के नाम पर झूठ बोलकर मोदी जी को हराने की कोशिश करते हैं.
लोकसभा चुनाव में उन्होंने जनता से झूठ बोला कि संविधान खत्म कर देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. उस समय तो उन्हें फायदा मिल गया, लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है. अब जब महाराष्ट्र में हारे तो ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जबकि जहां ईवीएम से जीते हैं, वहां कुछ नहीं बोलते. अब कह रहे हैं कि ईवीएम यात्रा निकालेंगे. भला कोई ईवीएम यात्रा भी निकालता है.
झूठ बोलते हैं राहुल गांधी: मंत्री रामदास आठवले ने सिर्फ राहुल गांधी पर ही नहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव साथ-साथ चले थे. जनता से उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की अगर सरकार फिर से केंद्र में आएगी तो संविधान नहीं बचेगा. लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी. उनके बहकावे में जनता आ गई थी और हमारी उम्मीद थी कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन 70 सीटें जीतेगा.
लेकिन, जनता ने राहुल और अखिलेश को वोट दे दिया. उनकी अच्छी सीटें आ गईं. हालांकि तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने से यह नहीं रोक पाए. लोकसभा में जब ईवीएम से ही वोट पड़े और यह जीते तब इन्हें ईवीएम से कोई दिक्कत नहीं हुई. अभी झारखंड में जीते तब भी ईवीएम से कोई समस्या नहीं, लेकिन महाराष्ट्र में जब बुरी तरह हारे तब इन्हें ईवीएम से ही समस्या होने लगी. राहुल गांधी संविधान के नाम पर झूठ बोलते हैं. जनता को बरगलाते हैं. संविधान का पालन नहीं करते हैं. इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान भीमराव आंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ा दी थीं.
बैलेट पेपर से भी जीतेंगे चुनाव: केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा, कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि कांग्रेस ईवीएम से जीतती है. तब कहीं कोई विरोध नहीं होता है. लेकिन, जहां-जहां हारती है वहां ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट रद्द कर चुका है. अब जब राहुल गांधी ईवीएम यात्रा निकालेंगे और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करेंगे, तो मेरा यही कहना है कि हम ईवीएम से भी चुनाव जीते हैं और बैलेट पेपर से भी हम चुनाव जीतेंगे. अगर सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग यह तय करता है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराएंगे तो एनडीए इसके लिए भी तैयार है. उन्होंने यह भी कहा, कि ईवीएम कोई बीजेपी नहीं लाई है कांग्रेस ही ईवीएम लाई थी.
इसे भी पढ़ें- वायनाड से MP प्रियंका गांधी की आज से संसदीय पारी शुरू, संविधान की कॉपी लेकर ली शपथ
मंत्री रामदास आठवले ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते थे कि हमारी सरकार बनेगी, तो बीजेपी के नेताओं को जेल में डाल देंगे. लेकिन उनकी सरकार ही नहीं बनी. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई. लेकिन, हमने उनके किसी भी नेता को जेल में नहीं डाला. मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जेल में नहीं डाले गए, इसीलिए वह सदन की बेल में आते हैं. हम जेल में नहीं डालते, बेल में आने देते हैं. हम विपक्ष का भी पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन वह सदन ही नहीं चलने दे रहे हैं जिससे काफी नुकसान होता है. बीजेपी भी पहले विपक्ष में रही वह भी विरोध करती थी, लेकिन इस तरह का विरोध कभी नहीं किया कि सदन ही न चलने दे.
महाराष्ट्र में खूब चला योगी का नारा: मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे का नारा खूब चला. नरेंद्र मोदी का एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं का नारा प्रचारित हुआ. बंटेंगे तो कटेंगे का नारा धर्म के खिलाफ नहीं था, बल्कि जोड़ने के लिए था, क्योंकि हम जब बंटेंगे ही नहीं तो कटेंगे कैसे. जनता ने इस नारे का खूब समर्थन किया और एनडीए के प्रत्याशियों को खूब वोट दिया.
यूपी में लड़ेंगे जिला पंचायत के चुनाव: मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि हम इस बार 2026 में होने वाले उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे. हमने सदस्यता अभियान शुरू किया है. अब तक 20000 सदस्य बन चुके हैं. अगले तीन-चार महीने में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है. अब हमारे साथ विभिन्न पार्टियों के नेता जुड़ रहे हैं. आज सुभासपा, बसपा और सपा के कई नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है.
ॉयह भी पढ़े-सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले - संविधान का गला घोंटने वाले उसे बचाने का पीट रहे ढिंढोरा