ETV Bharat / state

देहरादून के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में गरजे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, चुनावी रैली को किया संबोधित - VK Singh rally in Dehradun - VK SINGH RALLY IN DEHRADUN

General VK Singh rally, General VK Singh in Dehradun देहरादून के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में आज केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने जनसभा की. इस दौरान जनरल वीके सिंह ने मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बहुमत से जिताने की अपील की.

Etv Bharat
देहरादून में वीके सिंह की रैली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 9:00 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 9:07 PM IST

देहरादून में वीके सिंह की रैली

देहरादून: केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह आज देहरादून पहुंचे. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने नयागांव, विजयपुर, हाथीबड़कला में टिहरी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

देहरादून के हाथीबड़कला में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा सेना और भारतीय जनता पार्टी की सोच में राष्ट्र सर्वोपरि है. 2013 में इसी सोच के कारण मैं भाजपा से जुड़ा. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा एक दशक से जनता की सेवा कर रहा हूं. देश में 2016 में 415 स्टार्टअप थे. आज भारत इस मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है. डिजिटल इंडिया आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा भारत में है. मोदी ने हर क्षेत्र को छुआ है. महिला सशक्तिकरण पर अनेक काम किए गए हैं.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा आज देश की कमान ऐसे व्यक्तित्व के हाथ में है जो किसानों की चिंता करता है. साथ ही सीमा पर खड़े जवान की चिंता भी पीएम मोदी करते हैं. उन्होंने कहा 2014 में भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में 11वें नंबर पर था. आज हम छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के नारे के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर अग्रसर होकर कार्य कर रहे हैं.

कार्यक्रम में इन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता:सूबेदार चंद्र मोहन ,सूबेदार नवीन थापा, माया पंवार, सूबेदार मेजर नवराज, सूबेदार मेजर गौतम गुरुंग सहित कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली.

पढ़ें- 2022 चुनाव में टूटे मिथक, आंकड़ों में बीजेपी को हुआ नुकसान, 2019 में तीन लाख के औसत से हारी थी कांग्रेस

देहरादून में वीके सिंह की रैली

देहरादून: केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह आज देहरादून पहुंचे. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने नयागांव, विजयपुर, हाथीबड़कला में टिहरी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

देहरादून के हाथीबड़कला में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा सेना और भारतीय जनता पार्टी की सोच में राष्ट्र सर्वोपरि है. 2013 में इसी सोच के कारण मैं भाजपा से जुड़ा. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा एक दशक से जनता की सेवा कर रहा हूं. देश में 2016 में 415 स्टार्टअप थे. आज भारत इस मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है. डिजिटल इंडिया आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा भारत में है. मोदी ने हर क्षेत्र को छुआ है. महिला सशक्तिकरण पर अनेक काम किए गए हैं.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा आज देश की कमान ऐसे व्यक्तित्व के हाथ में है जो किसानों की चिंता करता है. साथ ही सीमा पर खड़े जवान की चिंता भी पीएम मोदी करते हैं. उन्होंने कहा 2014 में भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में 11वें नंबर पर था. आज हम छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के नारे के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर अग्रसर होकर कार्य कर रहे हैं.

कार्यक्रम में इन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता:सूबेदार चंद्र मोहन ,सूबेदार नवीन थापा, माया पंवार, सूबेदार मेजर नवराज, सूबेदार मेजर गौतम गुरुंग सहित कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली.

पढ़ें- 2022 चुनाव में टूटे मिथक, आंकड़ों में बीजेपी को हुआ नुकसान, 2019 में तीन लाख के औसत से हारी थी कांग्रेस

Last Updated : Apr 8, 2024, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.