बिलासपुर: केंद्रीय बजट पर चर्चा करने के लिए केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. साथ ही बजट संबंधित अहम जानकारियां दी.
बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया: प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि, "यह बजट देश को सशक्त करने वाला है. यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. पिछले 10 सालों में कई परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर लाने में बजट ने अहम भूमिका निभाई है. इस बजट में युवा महिला किसान सभी पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें बेहतर सुविधा देने की कोशिश हुई है. खासतौर पर कृषि, रोजगार, युवा उद्यमी को रोजगार के साथ ही स्वरोजगार से जोड़ने की एक कोशिश इसमें हुई है. यही नहीं महिलाओं के अधिकार को बढ़ाने के लिए बजट में काफी कुछ देने की कोशिश की गई है. जिससे सभी को फायदा होगा. इसके अलावा मध्यम वर्ग के लोगों को भी बजट में काफी कुछ दिया गया है.
स्वास्थ्य सुविधाओं में होगी वृद्धि: केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने आगे कहा, "इस बार स्वास्थ्य सुविधाओं के बजट में वृद्धि हुई है. वहीं, अस्पतालों में सीट वृद्धि के साथ नए मेडिकल भी खोलने के प्रस्ताव आए हैं. बिलासपुर में एम्स खोलने के प्रस्ताव पर जरूरत होने पर विचार किया जाएगा. अगर कहीं भी गड़बड़ी हो रही होगी, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
कुल मिलाकर केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने इस बार के पेश किए बजट को आम लोगों के हित में बताया. साथ ही महिलाओं के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी फायदे की बात कही है.