अयोध्या : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के बाद भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना शनिवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा और स्टेशन पर आये यात्रियों से पूछताछ की.
परिवार के साथ किये रामलला के दर्शन : केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना अपने परिवार के साथ महाकुंभ से स्नान कर काशी और फिर शनिवार को रामलला के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान यहां के विकास कार्यों को देख मोदी और योगी की तारीफ की और कहा कि भारत ही नहीं दुनिया में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जैसा कोई स्टेशन नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी ने अयोध्या में बहुत विकास किया है और 500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम विराजमान हुए हैं और मोदी और योगी का काम देखने के लिए सभी को उतर प्रदेश आना चाहिए.
'महाकुंभ में रेलवे का बिग अचीवमेंट' : केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना ने महाकुंभ को लेकर कहा कि 144 वर्षों के बाद यह संयोग आया है. प्रयागराज के सभी घाटों पर दो से तीन लाख लोग स्नान कर रहे हैं. प्रयागराज और अयोध्या में बहुत अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में रेलवे का बिग अचीवमेंट है. 10 हजार ट्रेनें चलाई जा रही हैं और ट्रेनों को चलाया जाएगा. हर चार मिनट में महाकुंभ के लिए एक ट्रेन जा रही है. बहुत अच्छा काम रेलवे में चल रहा है, ये टीम वर्क है. ये पीएम मोदी का आदेश है, सीएम योगी का संकल्प है. डबल इंजन का बहुत अच्छा काम चल रहा है.