ETV Bharat / state

'डूब रहा कांग्रेस का सूरज, पार्टी में मची भगदड़', हिमाचल के राजनीतिक संकट पर अजय भट्ट

Himachal political crisis ह‍िमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट चल रहा है. जिस पर सभी नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस का सूरज डूबने की बात कही है.

Etv Bharat
हिमाचल के राजनीतिक संकट पर अजय भट्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 9:15 PM IST

हिमाचल के राजनीतिक संकट पर अजय भट्ट

हल्द्वानी: ह‍िमाचल प्रदेश में स‍ियासी संकट पैदा हो गया है. कांग्रेस की सुखव‍िंदर स‍िंह सुक्‍खू की सरकार बचेगी या नहीं, इसको लेकर सत्ता के गल‍ियारों में अलग-अलग चर्चाएं जोरों पर हैं. इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय देश में अस्तांचल की तरफ है, उसका सूरज डूब रहा है. लिहाजा कांग्रेस में इस वक्त भगदड़ मची हुई है.

कांग्रेस पर अजय भट्ट ने साधा निशाना: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे नेता भागकर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. यही कारण है कि हिमाचल में भी कांग्रेस विधायक भाजपा को वोट दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा के लिए सुखद परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.

कांग्रेस के लोग पीएम मोदी से प्रेरित: अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पता है कि धारा 370 और राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे को कांग्रेस 60 सालों तक सत्ता में रहते हुए पूरा नहीं कर पाई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कर दिखाया है. ऐसे में कांग्रेस के लोगों में भी अब नरेंद्र मोदी के प्रति श्रद्धा है. जिसका नतीजा है कि कांग्रेस के लोग पीएम मोदी से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं.

सुक्खू सरकार अल्पमत में आने से बची: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. बुधवार को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह ने सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया. फिलहाल सुक्खू सरकार अल्पमत में आने से बच गई.

ये भी पढ़ें-

हिमाचल के राजनीतिक संकट पर अजय भट्ट

हल्द्वानी: ह‍िमाचल प्रदेश में स‍ियासी संकट पैदा हो गया है. कांग्रेस की सुखव‍िंदर स‍िंह सुक्‍खू की सरकार बचेगी या नहीं, इसको लेकर सत्ता के गल‍ियारों में अलग-अलग चर्चाएं जोरों पर हैं. इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय देश में अस्तांचल की तरफ है, उसका सूरज डूब रहा है. लिहाजा कांग्रेस में इस वक्त भगदड़ मची हुई है.

कांग्रेस पर अजय भट्ट ने साधा निशाना: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे नेता भागकर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. यही कारण है कि हिमाचल में भी कांग्रेस विधायक भाजपा को वोट दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा के लिए सुखद परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.

कांग्रेस के लोग पीएम मोदी से प्रेरित: अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पता है कि धारा 370 और राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे को कांग्रेस 60 सालों तक सत्ता में रहते हुए पूरा नहीं कर पाई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कर दिखाया है. ऐसे में कांग्रेस के लोगों में भी अब नरेंद्र मोदी के प्रति श्रद्धा है. जिसका नतीजा है कि कांग्रेस के लोग पीएम मोदी से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं.

सुक्खू सरकार अल्पमत में आने से बची: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. बुधवार को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह ने सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया. फिलहाल सुक्खू सरकार अल्पमत में आने से बच गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 28, 2024, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.