खूंटी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 5 मार्च को अपने झारखंड दौरे पर खूंटी आ सकते हैं. वह खूंटी, दुमका और रांची से लोहरदगा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे. फिलहाल उनके दौरे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि ने कहा है कि नितिन गडकरी खूंटी आयेंगे.
1100 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास
चुनाव की घोषणा से पहले ही खूंटी संसदीय क्षेत्र में 1100 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है. राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी खूंटी समेत रांची को लोहरदगा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क, रांची से बंदगांव को जोड़ने वाली सड़क और दुमका में करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे.
जानकारी के मुताबिक 5 मार्च को खूंटी में कार्यक्रम होना है. गौरतलब है कि झारखंड के रघुवर दास के कार्यकाल में खूंटी बाइपास सड़क के निर्माण को मंजूरी दी गयी थी, लेकिन राजनीतिक साजिश और उदासीन रवैये के कारण अधिकारियों ने सड़क निर्माण पर रोक लगा दी. अर्जुन मुंडा के सांसद बनने के बाद बाइपास निर्माण की मांग तेज हो गयी और अर्जुन मुंडा ने खूंटीवासियों को बाइपास देने का वादा किया.
अर्जुन मुंडा की पहल के बाद मिली मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल के बाद नया डीपीआर तैयार हुआ और एनएचआई ने इसे मंजूरी दे दी. राष्ट्रीय राजमार्ग 75ई पर तुपुदाना से बंदगांव फुलझड़ी पुल तक करीब 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1100 करोड़ रुपये की लागत से एनएचएआई द्वारा किया जायेगा. रांची के तुपुदाना को जैतगढ़ से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 75ई पर खूंटी और मुरहू में दो अलग-अलग बाईपास सड़कें और कई अंडरपास भी बनाए जाएंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग 75ई पर तुपुदाना से बंदगांव फुलझड़ी पुल तक भी सड़क निर्माण होना है.
सांसद प्रतिनिधि ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि पांच मार्च को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री खूंटीवासियों को बाइपास सड़क का तोहफा देंगे. खूंटी समेत लोहरदगा और दुमका में बनने वाली सड़क का शिलान्यास खूंटी से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल शिलान्यास कार्यक्रम के लिए स्थल की पहचान नहीं की गयी है लेकिन जल्द ही यह तय कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अर्जुन मुंडा, दुमका और लोहरदगा के जन प्रतिनिधि समेत पद्म भूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा और जिले के दोनों विधायक उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ें: वर्षों बाद खूंटीवासियों का सपना होगा साकार, 1100 करोड़ की लागत से जल्द बनेगी बाइपास सड़क
यह भी पढ़ें: खूंटी में कृषि मेला का कल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन, पूर्वी राज्यों के किसानों का होगा जुटान