नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा पुनर्निर्मित एक सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय एक ऐसी जगह है, जहां कोई भी व्यक्ति एकांत में पढ़कर सीखने का आनंद ले सकता है. और अन्य बुरी लतों से बच सकता है. यह पुस्तकालय जनता के लिए हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू और बच्चों के लिए लोककथाओं की सभी प्रकार की पुस्तकों से सुसज्जित है.
पालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव ने मीनाक्षी लेखी को इस पुस्तकालय के पुनर्विकास कार्य के लिए सांसद निधि से अनुदान उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि पुस्तकालय की क्षमता लगभग 75 छात्रों की है. निचले भूतल पर 35 छात्र और ऊपरी भूतल पर 40 छात्र बैठ सकते हैं. पुस्तकालय का वातावरण पार्क के निकट होने से पाठकों को प्राकृतिक वातावरण देता है और हरियाली का आनंद देता है.
इस पुस्तकालय में जनता की सुविधा के लिए और इस नवीनीकृत सार्वजनिक पुस्तकालय के सुचारू संचालन के लिए, कुल 18 सात फीट के बुक रैक, 40 रैक 4 फीट के, 17 स्टडी टेबल, 3 गोल टेबल, 5 बच्चों के लिए अध्ययन टेबल, 50 पाठकों के लिए कुर्सियां और 20 बच्चों के लिए कुर्सियां उपलब्ध कराई गई है. एनडीएमसी के अंतर्गत आम जनता के लिए कुल 8 पुस्तकालय संचालित हैं, जिनमें से 1 सार्वजनिक पुस्तकालय जेपीएन लाइब्रेरी, मंदिर मार्ग क्षेत्र, नई दिल्ली में निर्माणाधीन है. वीर सावरकर पार्क लोधी रोड नई दिल्ली में पुनर्निर्मित नई लाइब्रेरी हाल ही में जनता के लिए शुरू की गई है.
एनडीएमसी की कुछ पुस्तकालयों का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण किया गया है और 4 पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण का कार्य प्रगति पर है. एनडीएमसी सार्वजनिक पुस्तकालयों में प्रतिवर्ष 55,000 आगंतुक आते हैं. पिछले वर्ष सार्वजनिक पुस्तकालयों में कुल 13949 पुस्तकें जारी की गईं. एनडीएमसी सार्वजनिक पुस्तकालयों में विभिन्न श्रेणियों यानी सामान्य ज्ञान, संदर्भ, बच्चों की किताब, कथा आदि की कुल 54228 किताबें उपलब्ध हैं और एनडीएमसी अगले वित्तीय वर्ष में सभी सार्वजनिक पुस्तकालयों के लिए कुछ नई किताबें खरीदने जा रही है.