करनाल: हरियाणा के करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कहा कि किसान दिल्ली जाना चाहते हैं. तो उनको जाने से किसी ने रोका नहीं है. लेकिन जाने का एक तरीका होता है. इस तरह से प्रदर्शनकारी तरीके का कोई लाभ नहीं है. उनको जो बात करनी है, वे बैठकर कर सकते हैं. साथ ही मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत आगमन पर कहा कि बहुत बड़ी योजना देशभर की बीमा सखी योजना महिलाओं को किस प्रकार से सशक्त किया जाए. महिलाओं की आमदनी किस तरह से बढ़ाई जाए. बीमा सखी योजना से महिलाओं को काफी लाभ होगा. लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
'बीजेपी ने किसान हित में किए काम': वहीं, सीएम नायब सैनी ने कहा कि जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, चाहे वह कांग्रेस हो या कोई और उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उसके बाद दूसरों पर उंगली उठानी चाहिए. वहीं, सीएम नायब सैनी ने किसानों के दिल्ली कूच के सवाल पर कहा कि मोदी जी ने बीते दस साल में किसानों के हित में मजबूत काम किए हैं. चाहे किसानों की फसल की सुरक्षा की बात हो या फिर एमएसपी की बात हो. किसानों को मजबूत करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया है.
'बीमा सखी योजना का महिलाओं को मिलेगा लाभ': वहीं, पीएम मोदी के पानीपत दौरे को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोगों में भारी जोश देखने को मिल रहा है. पिछली बार भी पीएम ने पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. आज बेटियों के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं चलाई गई है. जिससे बेटियां आत्मनिर्भर बनी है. आज दूसरी बड़ी योजना का शुभारंभ पीएम कर रहे हैं. जिसका लाभ देश की महिलाओं को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: किसानों के साथ हरियाणा-पंजाब के पुलिस अफसरों की बैठक, जानिए क्या बन गई बात ?