ETV Bharat / state

पराली को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर, पंजाब में बरती जा रही लापरवाही: मनोहर लाल

मंत्री मनोहलाल खट्टर ने अपने करनाल दौरे के दौरान कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर है.

Haryana stubble management
हरियाणा पराली प्रबंधन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

करनाल: हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पराली प्रबंधन पर बड़ा बयान दिया है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पराली को लेकर हरियाणा सरकार बेहद गंभीर है. पराली जलाने से सबसे ज्यादा मामले इन दिनों पंजाब से आ रहे हैं. प्रदूषण सिर्फ एक जगह का विषय नहीं है. सभी को मिलकर इस पर काम करना चाहिए.

दरअसल केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जिला सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बैठक के एजेंडे में शामिल 30 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. सबसे पहले 12 फरवरी की बैठक की कार्रवाई की पुष्टी की. एमपीएलएडीएस के तहत लंबित 68 कार्यों के बारे में जानकारी मांगी. इस पर अधिकारियों ने कहा कि 30 काम 3 महीने में और 38 काम 6 महीने के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे.

मनोहरलाल खट्टर (ETV Bharat)

पंजाब में सबसे ज्यादा जलाए गए पराली: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, जिसको लेकर सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हुआ है. ग्रेप 4 को दिल्ली में लागू किया गया है. जब तक सुप्रीम कोर्ट की संतुष्टि नहीं होगी, तब तक उसे हटाया नहीं जाएगा. हरियाणा सरकार ने पराली प्रबंधन को लेकर सराहनीय काम किया है. 15 सितंबर से 18 नवंबर तक 1100 पराली जलाने के मामले सामने आए है. वहीं, पंजाब में 9600 केस पराली जलाने के सामने आए हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. प्रदूषण सिर्फ एक जगह का विषय नहीं है. सभी को मिलकर काम करना चाहिए.

नई विधानसभा पर बोले खट्टर: नई विधानसभा पर पंजाब की आपत्ति के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि वह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. जमीन के बदले जमीन की ऑफर दी गई थी. उसकी प्रक्रिया चल रही है. विभाग की क्लीयरेंस भी मिल गई है, जो हरियाणा ने डिमांड की है, उसके बदले में चंडीगढ़ ने 12 एकड़ की डिमांड की है. इसको लेकर भी बात हो चुकी है. अभी फाइनल एग्रीमेंट होना बाकी है. इसमें पंजाब को आपत्ति जताने की जरूरत नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया गया था कि आगे चलकर विधानसभा छोटा पड़ने वाली है.

पीएम आवास योजना पर बोले मंत्री: आगे केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के बारे में लोगों को बताया जाए कि पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें साल कितने मकान बनाये जायेंगे.पात्र लोगों को भी इस बारे में सूचित किया जाए कि उसे कौन से साल में मकान मिलेगा. मंत्री को बताया गया कि योजना के तहत केंद्र की ओर से 10393 मकानों का लक्ष्य तय किया गया है. जिला में अभी तक आए आवेदनों में से 13098 को पात्र माना गया है. बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 10 गांवों में 60 कार्य चिह्नित किये गए हैं, जिनमें से 14 काम पूरे हो चुके हैं.

पूरे साल सिलेंडर न भरवाने वालों का मांगा ब्यौरा: मनोहर लाल खट्टर ने सर्वाइकल कैंसर का टीका उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी से बातचीत की. साथ ही इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिला में उज्जवला योजना के तहत 72 हजार 443 कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें से 10 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो साल में एक बार भी खाली सिलेंडर नहीं भरवाते. मनोहर लाल खट्टर ने ऐसे लोगों की सूची बनाने के कहा है. साथ ही संबंधित अधिकारी से पूछा कि कितने राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने तीन-चार महीने से राशन नहीं लिया. जिला में कितने विधुर और अविवाहित पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी मे बढ़ते पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए फोगर गन से किया छिड़काव

ये भी पढ़ें: Stubble Burning Data: दिल्ली, एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर जोरदार सियासी घमासान, क्या कहते हैं पराली जलाने के आंकड़े ?

करनाल: हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पराली प्रबंधन पर बड़ा बयान दिया है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पराली को लेकर हरियाणा सरकार बेहद गंभीर है. पराली जलाने से सबसे ज्यादा मामले इन दिनों पंजाब से आ रहे हैं. प्रदूषण सिर्फ एक जगह का विषय नहीं है. सभी को मिलकर इस पर काम करना चाहिए.

दरअसल केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जिला सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बैठक के एजेंडे में शामिल 30 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. सबसे पहले 12 फरवरी की बैठक की कार्रवाई की पुष्टी की. एमपीएलएडीएस के तहत लंबित 68 कार्यों के बारे में जानकारी मांगी. इस पर अधिकारियों ने कहा कि 30 काम 3 महीने में और 38 काम 6 महीने के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे.

मनोहरलाल खट्टर (ETV Bharat)

पंजाब में सबसे ज्यादा जलाए गए पराली: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, जिसको लेकर सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हुआ है. ग्रेप 4 को दिल्ली में लागू किया गया है. जब तक सुप्रीम कोर्ट की संतुष्टि नहीं होगी, तब तक उसे हटाया नहीं जाएगा. हरियाणा सरकार ने पराली प्रबंधन को लेकर सराहनीय काम किया है. 15 सितंबर से 18 नवंबर तक 1100 पराली जलाने के मामले सामने आए है. वहीं, पंजाब में 9600 केस पराली जलाने के सामने आए हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. प्रदूषण सिर्फ एक जगह का विषय नहीं है. सभी को मिलकर काम करना चाहिए.

नई विधानसभा पर बोले खट्टर: नई विधानसभा पर पंजाब की आपत्ति के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि वह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. जमीन के बदले जमीन की ऑफर दी गई थी. उसकी प्रक्रिया चल रही है. विभाग की क्लीयरेंस भी मिल गई है, जो हरियाणा ने डिमांड की है, उसके बदले में चंडीगढ़ ने 12 एकड़ की डिमांड की है. इसको लेकर भी बात हो चुकी है. अभी फाइनल एग्रीमेंट होना बाकी है. इसमें पंजाब को आपत्ति जताने की जरूरत नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया गया था कि आगे चलकर विधानसभा छोटा पड़ने वाली है.

पीएम आवास योजना पर बोले मंत्री: आगे केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के बारे में लोगों को बताया जाए कि पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें साल कितने मकान बनाये जायेंगे.पात्र लोगों को भी इस बारे में सूचित किया जाए कि उसे कौन से साल में मकान मिलेगा. मंत्री को बताया गया कि योजना के तहत केंद्र की ओर से 10393 मकानों का लक्ष्य तय किया गया है. जिला में अभी तक आए आवेदनों में से 13098 को पात्र माना गया है. बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 10 गांवों में 60 कार्य चिह्नित किये गए हैं, जिनमें से 14 काम पूरे हो चुके हैं.

पूरे साल सिलेंडर न भरवाने वालों का मांगा ब्यौरा: मनोहर लाल खट्टर ने सर्वाइकल कैंसर का टीका उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी से बातचीत की. साथ ही इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिला में उज्जवला योजना के तहत 72 हजार 443 कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें से 10 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो साल में एक बार भी खाली सिलेंडर नहीं भरवाते. मनोहर लाल खट्टर ने ऐसे लोगों की सूची बनाने के कहा है. साथ ही संबंधित अधिकारी से पूछा कि कितने राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने तीन-चार महीने से राशन नहीं लिया. जिला में कितने विधुर और अविवाहित पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी मे बढ़ते पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए फोगर गन से किया छिड़काव

ये भी पढ़ें: Stubble Burning Data: दिल्ली, एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर जोरदार सियासी घमासान, क्या कहते हैं पराली जलाने के आंकड़े ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.