शिवपुरी। गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को शिवपुरी में जनता का अभार जताने के लिए पहुंचे थे. शाम को उन्हाेंने झांसी तिराहे से खुली जीप में अपना रोड-शो शुरू किया. वह शहर भर में रोड शो करने के बाद जब मंच पर पहुंचे तो तेज आंधी के चलते टेंट हिलने लगा. इसी के चलते कुछ सेकेंड में ही उन्होंने अपना भाषण पूरा करते हुए जनता का अभार व्यक्त किया और स्टेज से उतरने लगे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश और आंधी के साथ टेंट गिर गया. हादसे में सिंधिया बाल-बाल बच गए, क्योंकि मंच पर मौजूद नेताओं ने टेंट को अपने हाथों से संभाल लिया. इसके बाद सिंधिया सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए और वहां से ग्वालियर निकल गए.
'मेरा जी जान ही नहीं मेरा खून भी आपके लिए हाजिर'
सिंधिया ने मंच से जनता का आभार जताते हुए कहा कि आपने जो आशीर्वाद मुझे दिया है, उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक हूं और आपका धन्यवाद आर्पित करता हूं. उनका कहना था कि मैं आज संकल्प लेता हूं कि आपके लिए जी जान लगाना क्या, अगर मेरे खून की भी जरूरत पड़ी तो हाजिर है. अब हमें शिवपुरी के विकास की नई गणना शुरू करनी है. शिवपुरी के लिए नई जंग शुरू करनी है और शिवपुरी को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेतावनी, गुना-शिवपूरी और अशोक नगर छोड़कर चले जाएं माफिया |
सिंधिया ने किया था 15 किमी रोड शो
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपनी लोकसभा सीट गुना-शिवपुरी पहुंचे थे. सोमवार को गुना पहुंचे सिंधिया ने 15 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का अभिवादन किया था. वहीं इसके बाद गुना में जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने माफियाओं को चेतावनी दी थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा पहला वचन है कि गुना-शिवपुरी से हर माफिया का समापन हम और आप मिलकर करेंगे. न भूमाफिया बचेगा, न राशन माफिया और न किसी तरह का कोई माफिया बचेगा. सिंधिया ने माफियाओं को दोटूक जवाब दिया है.