जोधपुर. लोकसभा का चुनाव हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी हर दिन एक दूसरे पर बयानों के बाउंसर चला रहे हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार का चुनाव काफी रोचक होने जा रहा हैं. एक ओर शेखावत जहां विकसित भारत और नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं, करणसिंह उचियारड़ा विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. प्रचार के दौरान पिछले दिनों कांग्रेस के प्रत्याशी करणसिंह उचियारडा के धरती से चांद तक सोने की सीढियां बनाने के बयान पर भाजपा के उम्मीवार व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है.
शेखावत ने कहा कि मैंने इसको लेकर कार्यकर्ता से पूछा कि सोने की सीढ़ियां चढाने की बात करण सिंह कर रहे हैं, तो उनसे पूछना कि इतना सोना कहां से लाएंगे?. इस पर कार्यकर्ता ने जवाब दिया कि साहब वो तो राहुल गांधी की मशीन है जिसमें आलू डालने पर सोना निकलता है, उस सोने से ही चांद तक सीढियां बनाएंगे. शेखावत अपनी सभाओं में उचियारड़ा के सोने की सीढ़ी की बनाने के बयान पर तंज कस रहे हैं. बता दें कि उचियारडा ने भाजपा के 2047 में विकसित भारत बनाने के वादे पर तंज कसते हुए कहा था कि मेरे पास भी ऐसी स्कीम है, जिसमें में धरती से चांद तक सोने की सीढियां बना दूंगा लेकिन इसके लिए मुझे आपकेा तीस साल तक वोट देने होंगे.
मोदी पीएम होंगे तो वो विकास कैसे करेंगे : शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि जोधपुर में कांग्रेस ने बोर्ड लगाए हैं कि वादे नहीं विकास करें. अब वादा वो क्या करेंगे और क्या विकास करेंगे. न तो उनकी प्रदेश में सरकार है, न नगरपालिका उनकी है. आज नींद से भी किसी को उठा कर पूछेंगे तो कहेंगे कि प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी बनेगा यह बात तो वो खुद भी मानते हैं. जब देश में सरकार ही नरेंद्र मोदी की बननी है तो आप विकास कहां करेंगे. वादों की बात करें तो 2018 में जो वादे कांग्रेस ने किए थे वो सबको पता है कितने पूरे हुए. शेखावत ने कहा कि ये लोग सिर्फ विभाजन की बात कर सकते हैं इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते.