ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का धनबाद दौरा, पार्टी के जन आक्रोश मार्च में होंगे शामिल - Chirag Paswan visit to Dhanbad - CHIRAG PASWAN VISIT TO DHANBAD

Union Minister Chirag Paswan visit to Jharkhand. धनबाद में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) का कार्यक्रम है. जिसमें शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. इस तैयारियों का जायजा लिया, ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार ने.

Union Minister Chirag Paswan will attend LJP R program in Dhanbad
धनबाद में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के कार्यक्रम की तैयारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 10:39 PM IST

धनबादः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को धनबाद का दौरा करने वाले हैं. शहर के नेहरू कॉम्पलेक्स ग्राउंड में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस जन आक्रोश मार्च के माध्यम से चिराग पासवान जनता को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी सांसद और विधायक समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार देर शाम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा रविवार को सुबह 11 बजे चिराग पासवान सभा में पहुचेंगे. जहां से वे जनता के संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि 40 से 45 सीटों पर झारखंड में मजबूत स्थिति में है, स्व. राम विलास पासवान ने झारखंड में कई कार्य किए हैं. आज झारखंड अलग हुआ है लेकिन यह कभी बिहार का अंग था. बिहार रहते उन्होंने कई कार्य किए.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः चिराग पासवान के दौरे की जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र कुमार (ETV Bharat)

लोजपा (आर) झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस सवाल के जवाब में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम यह अभी नहीं बता सकते हैं कि कितनी सीटों पर चुनाव लडेंगे. यह गठबंधन धर्म के खिलाफ होगा, यह केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है और चिराग पासवान के नेतृत्व में यह तय किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने कार्यों के चलते ही जेल गए थे. आम लोगों के विकास के कार्यों में सरकार ने रुचि नहीं दिखाई है, हरेक क्षेत्र में झारखंड आज पिछड़ा राज्य है. 2047 तक भारत को अगर विकसित राज्य बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जरूरी है. जबतक झारखंड को हम शामिल नहीं करेंगे तबतक यह पूरा नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने झारखंड को शर्मसार किया, लातेहार में गरजे चिराग पासवान - LJP Hunkar rally

इसे भी पढ़ें- JMM विधायक के बाहरी-बिहारी के बयान पर चिराग पासवान ने कहा- गलत है, भाजपा ने पूछा- सोनू बताएं वे कहां से आए - MLA Sudhivya Kumar

धनबादः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को धनबाद का दौरा करने वाले हैं. शहर के नेहरू कॉम्पलेक्स ग्राउंड में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस जन आक्रोश मार्च के माध्यम से चिराग पासवान जनता को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी सांसद और विधायक समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार देर शाम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा रविवार को सुबह 11 बजे चिराग पासवान सभा में पहुचेंगे. जहां से वे जनता के संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि 40 से 45 सीटों पर झारखंड में मजबूत स्थिति में है, स्व. राम विलास पासवान ने झारखंड में कई कार्य किए हैं. आज झारखंड अलग हुआ है लेकिन यह कभी बिहार का अंग था. बिहार रहते उन्होंने कई कार्य किए.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः चिराग पासवान के दौरे की जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र कुमार (ETV Bharat)

लोजपा (आर) झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस सवाल के जवाब में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम यह अभी नहीं बता सकते हैं कि कितनी सीटों पर चुनाव लडेंगे. यह गठबंधन धर्म के खिलाफ होगा, यह केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है और चिराग पासवान के नेतृत्व में यह तय किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने कार्यों के चलते ही जेल गए थे. आम लोगों के विकास के कार्यों में सरकार ने रुचि नहीं दिखाई है, हरेक क्षेत्र में झारखंड आज पिछड़ा राज्य है. 2047 तक भारत को अगर विकसित राज्य बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जरूरी है. जबतक झारखंड को हम शामिल नहीं करेंगे तबतक यह पूरा नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने झारखंड को शर्मसार किया, लातेहार में गरजे चिराग पासवान - LJP Hunkar rally

इसे भी पढ़ें- JMM विधायक के बाहरी-बिहारी के बयान पर चिराग पासवान ने कहा- गलत है, भाजपा ने पूछा- सोनू बताएं वे कहां से आए - MLA Sudhivya Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.