ETV Bharat / state

'स्थिति बहुत भयावह है.. प्रधानमंत्री को भी हालात से अवगत करवाऊंगा', सहरसा में बाढ़ पीड़ितों से मिले चिराग - Bihar Flood - BIHAR FLOOD

UNION MINISTER CHIRAG PASWAN: बिहार के सहरसा में कोसी नदी उफान पर है. जिसकी वजह से इसकी तटबंध की स्थिति खराब हो गई है. केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर के सुप्रीमो चिराग पासवान सहरसा से सड़क मार्ग होकर नवहट्टा प्रखंड के कोशी तटबंध स्थित 2 घाट पर बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे, इसके बाद बाढ़ क्षेत्र के केदली गांव का भ्रमण किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

FLOOD VICTIMS IN SAHARSA
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 2:25 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. वो सड़क मार्ग से नवहट्टा प्रखंड पहुंचकर नाव से बाढ़ ग्रस्त केदली गांव आए थे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर हाल चाल जाना और फूड पैकेट बांटा. केदली गांव का भ्रमण करने के बाद वो सड़क मार्ग से हेमपुर चौक पहुंचे, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों ने उनसे मिलकर अपनी समस्या सुनाई.

चिराग ने सामुदायिक किचेन का लिया जायजा: चिराग पासवान का कार्यक्रम बराही गांव का भी था. जहां बाढ़ पीड़ित लोग मंत्री के इंतजार में थे लेकिन वो नहीं जा सके. जिससे बाढ़ पीड़ित लोग काफी मायूस दिखें. वहीं केंद्रीय मंत्री पिछले दो दिन से कोशी के इलाके में हैं. वहां उन्होने लोगों से बातचीत की और सामुदायिक किचेन का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जनता में परेशानी है, ये स्वभाविक है. ये ऐसी आपदा है जो लंबे समय के बाद प्रदेश में आई है, जिससे इस तरह की परिस्थिति उतपन्न हुई है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिया जायजा (ETV Bharat)

"हम लोगों के पड़ोस का देश नेपाल में इसी तरह की त्रासदी आयी है, जिसके कारण बिहार के लगभग 12 जिलों में कोसी के कारण इस तरह का कहर देखने को मिला है. सबसे पहली प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द इवेक्युएशन कराने की है, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके. प्रधानमंत्री जी मिलकर वर्तमान स्थिति से अवगत कराऊंगा. "-चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

जल्द होगा पीड़ितों का इवेक्युएशन: आगे चिराग ने कहा कि स्थिति भयावह है और वो प्रधानमंत्री को भी इससे अवगत कराएंगे. फिलहाल प्राथमिकता है कि ग्रमीणों को रिलीफ मिले. कम्युनिटी किचेन के माध्यम से खाने की व्यवस्था हो. साथ ही रहने की तत्काल प्रभाव से टेमपरोरी व्यस्था हो. जल्द से जल्द इवेक्युएशन किया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

UNION MINISTER CHIRAG PASWAN
राहत सामग्री का वितरण (ETV Bharat)

पढ़ें-बिहार में बाढ़ से हाहाकार! हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण पर निकले CM नीतीश - Bihar Flood

सहरसा: बिहार के सहरसा में आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. वो सड़क मार्ग से नवहट्टा प्रखंड पहुंचकर नाव से बाढ़ ग्रस्त केदली गांव आए थे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर हाल चाल जाना और फूड पैकेट बांटा. केदली गांव का भ्रमण करने के बाद वो सड़क मार्ग से हेमपुर चौक पहुंचे, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों ने उनसे मिलकर अपनी समस्या सुनाई.

चिराग ने सामुदायिक किचेन का लिया जायजा: चिराग पासवान का कार्यक्रम बराही गांव का भी था. जहां बाढ़ पीड़ित लोग मंत्री के इंतजार में थे लेकिन वो नहीं जा सके. जिससे बाढ़ पीड़ित लोग काफी मायूस दिखें. वहीं केंद्रीय मंत्री पिछले दो दिन से कोशी के इलाके में हैं. वहां उन्होने लोगों से बातचीत की और सामुदायिक किचेन का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जनता में परेशानी है, ये स्वभाविक है. ये ऐसी आपदा है जो लंबे समय के बाद प्रदेश में आई है, जिससे इस तरह की परिस्थिति उतपन्न हुई है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिया जायजा (ETV Bharat)

"हम लोगों के पड़ोस का देश नेपाल में इसी तरह की त्रासदी आयी है, जिसके कारण बिहार के लगभग 12 जिलों में कोसी के कारण इस तरह का कहर देखने को मिला है. सबसे पहली प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द इवेक्युएशन कराने की है, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके. प्रधानमंत्री जी मिलकर वर्तमान स्थिति से अवगत कराऊंगा. "-चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

जल्द होगा पीड़ितों का इवेक्युएशन: आगे चिराग ने कहा कि स्थिति भयावह है और वो प्रधानमंत्री को भी इससे अवगत कराएंगे. फिलहाल प्राथमिकता है कि ग्रमीणों को रिलीफ मिले. कम्युनिटी किचेन के माध्यम से खाने की व्यवस्था हो. साथ ही रहने की तत्काल प्रभाव से टेमपरोरी व्यस्था हो. जल्द से जल्द इवेक्युएशन किया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

UNION MINISTER CHIRAG PASWAN
राहत सामग्री का वितरण (ETV Bharat)

पढ़ें-बिहार में बाढ़ से हाहाकार! हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण पर निकले CM नीतीश - Bihar Flood

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.