अलवर : केंद्रीय वन व पर्यावरण भूपेंद्र यादव ने कहा कि इन्वेस्टर मीट अलवर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. इन्वेस्टर मीट में 10147 करोड़ लागत के नए उद्योग लगाने के एमओयू साइन हुए हैं. राइजिंग राजस्थान समिट के तहत अलवर में शनिवार को आयोजित इन्वेस्टर मीट का उदघाटन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया. इस दौरान मौके पर मौजूद निवेशक, उद्योगपति, व्यापारी व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इंवेस्टर मीट में 10147 करोड़ के नए उद्योग लगाने के एमओयू साइन हुए हैं. उद्योगों के बढ़ने से अलवर का विकास तेजी से हो सकेगा. साथ ही युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि अलवर में औद्योगिकीकरण बढ़ रहा है. इसके लिए अलवर को स्वच्छता में पहले पायदान पर लाने की जरूरत है. अलवर की जिला कलेक्टर इसके लिए प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उद्योगपति, व्यापारी, पार्षद सभी को क्लीन अलवर, ग्रीन अलवर का संकल्प लेने की जरूरत है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अलवर के पर्यावरण सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी भूगोर के पास 8 हजार पौधे लगाए गए हैं. वहीं अलवर में स्वीकृत बायोलॉजिकल पार्क एवं सांइस पार्क को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अलवर के विकास और विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य आगे बढ़ने की जरूरत है. दिल्ली एवं जयपुर के बीच अलवर का स्थित होना इसे विशेष बनाता है. वहीं दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद अलवर का बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ी है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टाइगर रिजर्व सरिस्का को इंटरनेशनल स्तर पर उभारने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलवर में सड़कों के किनारे जोड़ने, इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, पौधरोपण करने की जरूरत बताई. वहीं पुराना औद्योगिक क्षेत्र एमआईए की समस्याओं को दूर कर उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया.
अलवर को मैन्यूफेक्चरिंग हब बनाया जाए: केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि अलवर में मैन्यूफेक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने अलवर को मैन्यूफेक्चरिंग हब के रूप में विकसित कराने की जरूरत बताई. इंवेस्टर मीट के अलावा अलवर में युवाओं के लिए अच्छे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे युवाओं को उद्योग स्थापित करने के बारे में जानकारी मिल सके. केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि दिल्ली के नजदीक होने के कारण अलवर में सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिए. उन्होंने अलवर में अंतरराष्टीय स्तर का कंवेंशन सेंटर स्थापित कराने की घोषणा की.
पढ़ें: बीकानेर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में 32 हजार करोड़ के एमओयू साइन, सोलर में दिखा रुझान
वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए बने माहौल: केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि देश में इन दिनों वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए माहौल बनाने की जरूरत है. अभी देश में आए दिन कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं, जिससे समय व धन की बर्बादी होती है और विकास की योजनाएं भी प्रभावित होती हैं. उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा से लेकर सरपंच तक के इलेक्शन एक साथ होने चाहिए, जिससे शेष समय विकास की योजना बनाने पर ध्यान दिया जा सके.