ETV Bharat / state

भिवाड़ी ज्वेलर्स हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा- अब नहीं बचेंगे हत्यारे - Bhupendra Yadav On Jeweller Murder

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 8:38 PM IST

Bhupendra Yadav On Jeweller Murder Case, भिवाड़ी ज्वेलर्स हत्याकांड को लेकर गुरुवार को अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के संपर्क में है. ऐसे में इस हत्याकांड के आरोपी अब बच नहीं पाएंगे.

Bhupendra Yadav On Jeweller Murder Case
ज्वेलर्स हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान (ETV BHARAT GFX)
केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर : केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर के दौरे पर रहे. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने भिवाड़ी में ज्वेलर्स की हत्या व शोरूम में लूट की वारदात को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो इस घटना पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं. साथ ही स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं.

मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भिवाड़ी में अपराध रोकना सरकार और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. वे खुद भी ज्वेलर्स जय सिंह के परिजनों से मिले हैं. आगे उन्होंने कहा कि भिवाड़ी के विकास को लेकर भी उनकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई है. वहीं, बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई है. ऐसे में भिवाड़ी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

इसे भी पढ़ें - ज्वेलर हत्या मामला: मंत्री और विधायक के आश्वासन पर धरना खत्म, गार्ड को मुआवजा और सुरक्षा के इंतजाम पर माने धरनार्थी - Jeweller Murder Case in Bhiwadi

नहीं बचेंगे ज्वेलर्स के हत्यारे : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि वे पीड़ित परिवार से उनसे घर जाकर मिले हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ा भी है और उनसे पूछताछ कर शेष आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार भिवाड़ी में अपराध रोकने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है.

विकास के विभिन्न प्रस्तावों पर की चर्चा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में भिवाड़ी के विकास को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है. उन्होंने भिवाड़ी के केजीएनआईआर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की प्रगति, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में की गई कार्रवाई, सलारपुर गांव के किसानों की ओर से दी गई उद्योगों के विषय में जानकारी को लेकर रीको अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल, भिवाड़ी के पैसे से चलती है प्रदेश सरकार - Khairthal Crime

साथ ही भिवाड़ी के विकास के लिए रिवाइज मास्टर को आगे बढ़ाने, भिवाड़ी में सीपीईटी के अपग्रेडेशन को लेकर एसोसिएशन से मिलने और थर्ड पार्टी से आडिट कराने के विषय पर भी चर्चा की गई है. इसके अलावा भिवाड़ी का प्रमुख मुद्दा एसटीपी लगाने की प्रगति पर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि एसटीपी के लिए नगर निगम को जमीन स्थानांतरित हो चुकी है. वहीं, राज्य सरकार ने इसकी अनुशंसा कर दी है. अब भिवाड़ी में एसटीपी का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भिवाड़ी में नगर वन विकसित करने और कहरानी में बायोडायवर्सिटी पार्क को लेकर भी डीएफओ से चर्चा हुई है.

उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में अक्टूबर के पहले सप्ताह में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. भिवाड़ी में सोसायटी में पार्कों को लेकर भी जल्द ही क्षेत्रीय विधायक महंत बालकनाथ के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार करेंगे. इसके लिए सोसायटी व उद्योग एसोसिएशन के सहयोग से कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा स्टेडियम के विकास, सरकारी अस्पताल में सुविधा बढ़ाने, पीएनजी प्रोजेक्ट सहित विकास के कई अन्य प्रोजेक्ट की भी प्रगति रिपोर्ट ली गई है. इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.

केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर : केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर के दौरे पर रहे. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने भिवाड़ी में ज्वेलर्स की हत्या व शोरूम में लूट की वारदात को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो इस घटना पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं. साथ ही स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं.

मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भिवाड़ी में अपराध रोकना सरकार और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. वे खुद भी ज्वेलर्स जय सिंह के परिजनों से मिले हैं. आगे उन्होंने कहा कि भिवाड़ी के विकास को लेकर भी उनकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई है. वहीं, बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई है. ऐसे में भिवाड़ी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

इसे भी पढ़ें - ज्वेलर हत्या मामला: मंत्री और विधायक के आश्वासन पर धरना खत्म, गार्ड को मुआवजा और सुरक्षा के इंतजाम पर माने धरनार्थी - Jeweller Murder Case in Bhiwadi

नहीं बचेंगे ज्वेलर्स के हत्यारे : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि वे पीड़ित परिवार से उनसे घर जाकर मिले हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ा भी है और उनसे पूछताछ कर शेष आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार भिवाड़ी में अपराध रोकने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है.

विकास के विभिन्न प्रस्तावों पर की चर्चा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में भिवाड़ी के विकास को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है. उन्होंने भिवाड़ी के केजीएनआईआर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की प्रगति, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में की गई कार्रवाई, सलारपुर गांव के किसानों की ओर से दी गई उद्योगों के विषय में जानकारी को लेकर रीको अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल, भिवाड़ी के पैसे से चलती है प्रदेश सरकार - Khairthal Crime

साथ ही भिवाड़ी के विकास के लिए रिवाइज मास्टर को आगे बढ़ाने, भिवाड़ी में सीपीईटी के अपग्रेडेशन को लेकर एसोसिएशन से मिलने और थर्ड पार्टी से आडिट कराने के विषय पर भी चर्चा की गई है. इसके अलावा भिवाड़ी का प्रमुख मुद्दा एसटीपी लगाने की प्रगति पर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि एसटीपी के लिए नगर निगम को जमीन स्थानांतरित हो चुकी है. वहीं, राज्य सरकार ने इसकी अनुशंसा कर दी है. अब भिवाड़ी में एसटीपी का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भिवाड़ी में नगर वन विकसित करने और कहरानी में बायोडायवर्सिटी पार्क को लेकर भी डीएफओ से चर्चा हुई है.

उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में अक्टूबर के पहले सप्ताह में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. भिवाड़ी में सोसायटी में पार्कों को लेकर भी जल्द ही क्षेत्रीय विधायक महंत बालकनाथ के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार करेंगे. इसके लिए सोसायटी व उद्योग एसोसिएशन के सहयोग से कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा स्टेडियम के विकास, सरकारी अस्पताल में सुविधा बढ़ाने, पीएनजी प्रोजेक्ट सहित विकास के कई अन्य प्रोजेक्ट की भी प्रगति रिपोर्ट ली गई है. इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.