ETV Bharat / state

राजनीति से ऊपर उठकर भर्तृहरि धाम के विकास का लिया संकल्प, तपोस्थली के रूप में किया जाएगा विकसित: भूपेन्द्र यादव - Bhartrihari Dham in alwar - BHARTRIHARI DHAM IN ALWAR

अलवर के निकट प्रसिद्ध भर्तृहरि धाम में इन दिनों लक्खी मेला चल रहा है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने घोषणा की कि इस धाम को तपोस्थली के रूप में विकसित किया जाएगा. इसे ​सरिस्का से भी बड़ा बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने इसके लिए बजट मंजूर कर दिया है.

Bhartrihari Dham  in alwar
भर्तृहरि धाम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते केन्दीय वन मंत्री (Photo ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 1:46 PM IST

भर्तृहरि धाम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते केन्दीय वन मंत्री (Video ETV Bharat Alwar)

अलवर: केन्द्रीय वन मंत्री एवं अलवर के सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि राज्य की भजनलाल सरकार की ओर से महाराजा भर्तृहरि धाम को तपोस्थली के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान कर राशि मंजूर की है.

केंद्रीय मंत्री यादव भर्तृहरि धाम में चल रहे मेला स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाराजा भर्तृहरि के लक्खी मेले में दूर-दूराज से लोग आते हैं. लोक देवता महाराजा भर्तृहरि ने तीन बड़ी किताबें भी लिखी है. इनमें एक किताब में सामाजिक जीवन को जीने का तरीका बताया गया है, वहीं दूसरी किताब में राज धर्म को निभाने के बारे में बताया गया है. वहीं तीसरी पुस्तक में वैराग्य को लेकर वैराग्य शतक लिखा है.

पढ़ें: अलवर में लोकदेवता भर्तृहरि धाम पर लक्खी मेला शुरू, बही आस्था की ब्यार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन उन्हें शक्ति भगवान के केंद्र से ही मिलती हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर भर्तृहरि धाम का विकास करना है. गत दिनों सरिस्का के मुद्दों को लेकर की गई समीक्षा बैठक में भर्तृहरि धाम के विकास के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि सरिस्का के विकास की प्रेरणा का केंद्र भर्तृहरि धाम है. भर्तृहरिधाम के विकास के लिए सरिस्का से संबंधित मुद्दों को निपटाया जाएगा. भर्तृहरि धाम में सभी सुविधाएं जुटाई जाएंगी.

भर्तृहरि धाम में जल्द दिखेगा विकास: भर्तृहरि धाम मेले के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि यहां कुछ ही दिनों में विकास के के काम होते देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि भर्तृहतरि धाम का पूर्ण विकास किया जाएगा. राज्य सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान कर यहां के विकास के लिए राशि मंजूर की है.

भर्तृहरि धाम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते केन्दीय वन मंत्री (Video ETV Bharat Alwar)

अलवर: केन्द्रीय वन मंत्री एवं अलवर के सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि राज्य की भजनलाल सरकार की ओर से महाराजा भर्तृहरि धाम को तपोस्थली के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान कर राशि मंजूर की है.

केंद्रीय मंत्री यादव भर्तृहरि धाम में चल रहे मेला स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाराजा भर्तृहरि के लक्खी मेले में दूर-दूराज से लोग आते हैं. लोक देवता महाराजा भर्तृहरि ने तीन बड़ी किताबें भी लिखी है. इनमें एक किताब में सामाजिक जीवन को जीने का तरीका बताया गया है, वहीं दूसरी किताब में राज धर्म को निभाने के बारे में बताया गया है. वहीं तीसरी पुस्तक में वैराग्य को लेकर वैराग्य शतक लिखा है.

पढ़ें: अलवर में लोकदेवता भर्तृहरि धाम पर लक्खी मेला शुरू, बही आस्था की ब्यार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन उन्हें शक्ति भगवान के केंद्र से ही मिलती हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर भर्तृहरि धाम का विकास करना है. गत दिनों सरिस्का के मुद्दों को लेकर की गई समीक्षा बैठक में भर्तृहरि धाम के विकास के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि सरिस्का के विकास की प्रेरणा का केंद्र भर्तृहरि धाम है. भर्तृहरिधाम के विकास के लिए सरिस्का से संबंधित मुद्दों को निपटाया जाएगा. भर्तृहरि धाम में सभी सुविधाएं जुटाई जाएंगी.

भर्तृहरि धाम में जल्द दिखेगा विकास: भर्तृहरि धाम मेले के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि यहां कुछ ही दिनों में विकास के के काम होते देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि भर्तृहतरि धाम का पूर्ण विकास किया जाएगा. राज्य सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान कर यहां के विकास के लिए राशि मंजूर की है.

Last Updated : Sep 10, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.