पाकुड़ः राजमहल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में शनिवार को पाकुड़ में संकल्प सह चुनावी जनसभा को केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक जून 2024 को कमल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर एक कमल संसद भेजने की अपील मौजूद जनता से की.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई, कांग्रेस और जेएमएम पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह चुनाव देश का बेहतर भविष्य बनाने का है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाज, शौचालय, शुद्ध पेयजल, आवास मुहैया कराने का काम किया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हासा-भाषा को खत्म करने का काम किया है.
भाजपा को आदिवासी की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी बताया
अर्जुन मुंडा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों को सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आदिवासियों की भावना को बेचने का काम कांग्रेस और झामुमो ने किया है. इस दौरान उन्होंने मौजूद जनता से राजमहल सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जरूरतमंदों को अनाज आगे भी मोदी सरकार मुहैया कराएगी.
भ्रष्टाचार पर जेएमएम पर कांग्रेस को घेरा
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खनिज संपदा को लूटा, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. साथ ही अपनी तिजोरी भरने का काम किया. अर्जुन मुंडा ने कहा कांग्रेस और झामुमो ने प्रदेश के लोगों के साथ वादा खिलाफी की है.
भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने लिए मांगे वोट
इस दौरान अर्जुन मुंडा ने विकसित भारत बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए राजमहल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ताला मरांडी को जीत दिलाने की अपील मौजूद जनता से की. वहीं सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और सांसद सुनील सोरेन ने भी संबोधित किया और कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-