खूंटीः जिले के कर्रा प्रखंड के कूदा गांव में तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार एकलव्य स्कूल का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. साथ ही इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 135 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत का मतलब बहुत आकर्षक और गगनचुंबी इमारत का होना नहीं है. हमें अपने विद्यार्थियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से ही विकसित भारत का निर्माण करना है. वहीं उद्घाटन समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि जनजातीय बहुल इलाके में एकलव्य विद्यालय की जरूरत थी. खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रत्येक प्रखंड में एकलव्य विद्यालय की आधारशिला रखी और आज उद्घाटन भी किया.
केंद्रीय मंत्री ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम फेज में एकलव्य विद्यालय के लिए 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही जनजातीय बहुल इलाकों में जनजातीय विद्यार्थियों के लिए एकलव्य विद्यालय की परिकल्पना की और उसे क्रियान्वित भी किया.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज मैं पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पूसा में एक कार्यक्रम में था. आज का दिन अविस्मरणीय दिन है. पीएम ने देशभर के 1000 से ज्यादा ड्रोन दीदियों को प्रशिक्षण के पश्चात ड्रोन सौंपा. अब खेतों में मशीन के द्वारा खाद का छिड़काव किया जा सकेगा. पहली बार महिलाओं द्वारा संचालित ड्रोन के माध्यम से खाद का छिड़काव किया गया. हमारी महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं.
जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगीः अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र गांव में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम इसलिए रखा गया कि भारत गांवों का देश है और जंगल के बीच सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. एकलव्य स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर हमारे बच्चे आने वाले समय में देश की अग्रिम पंक्ति में खड़े होंगे. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रखंडों में बनाए गए एकलव्य विद्यालय का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से निर्मित एकलव्य विद्यालय में अब 480 विद्यार्थी एक साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. साथ ही स्कूल में करियर काउंसिलिंग और कौशल विकास की व्यवस्था होगी. साथ ही प्रत्येक विद्यालय में चार खेलों को शामिल किया जा रहा है. तीरंदाजी को प्रत्येक विद्यालय के खेल में शामिल करने का प्रावधान किया गया है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति सशक्त बनता है, विकास करता है और आगे बढ़ता है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम द्वारा संचालित योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सेमी कंडक्टर और चिप बनाने के लिए बेंगलुरु की कंपनी के साथ जनजातीय मंत्रालय का करार हुआ है. अब हमारे युवा बड़ी संख्या में बेंगलुरु की कंपनी की मदद से चिप और सेमी कंडक्टर का निर्माण कर सकेंगे.
विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा खूंटी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा के पवित्र स्थल रामरेखा धाम को टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए 25 करोड़ की राशि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है और उसकी प्रथम किस्त की राशि राज्य सरकार को भेज दी गई है. जल्द ही रामरेखा धाम का विकास होगा.
मौके पर ये थे मौजूद
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिक्षक दीपू कुमार, पूर्णिमा कुमारी, नारायण शाह, चिन्मय मांझी, संध्या कुमारी, विक्रम कुमार राम, श्वेता बेहरा, अमन कुमार, सृष्टि बारला, फिरदौस अख्तर, लाल मोहम्मद को नियुक्ति पत्र सौंपा. वहीं अन्य शिक्षकों को संबंधित विभाग नियुक्ति पत्र सौंपेगा. कार्यक्रम में संयुक्त सचिव बीएन प्रसाद, खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-