खूंटीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा सीट से टिकट कंफर्म होने के बाद पहली बार जिले के पत्रकारों से मुखातिब हुए और बताया कि देश आजाद होने के बाद देश को आजाद कराने वाले भगवान बिरसा मुंडा का नाम विलुप्त सा कर दिया गया था, लेकिन भगवान बिरसा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में देशभर में मनाने का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इससे जनजातियों का मान सम्मान देश ही नहीं विदेशों में भी फैला. कोविड काल में देश का पहला ऑक्सीजन प्लांट खूंटी में स्थापित किया गया. इससे पता चलता है कि पीएम जनजातियों के स्वास्थ्य को लेकर कितने संवेदनशील हैं. साथ ही खूंटी में वृहत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जनजातीय क्षेत्रों में एनीमिया, सिकल सेल, आंख, दांत, कान, नाक, गला समेत विभिन्न बीमारियों का उपचार अनुभवी डॉक्टरों से कराकर एकसाथ मुफ्त में दवाईयां भी उप्लब्ध करायी गईं.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खूंटी की विशेषताओं को दुनिया जाने इसे लेकर बड़ी जिम्मेवारी जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से उन्हें दिया. इसके साथ ही खूंटी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास ही नहीं बल्कि समग्र राष्ट्र की विकास यात्रा के लिए अपनी सहभागिता, अपना योगदान देते हुए खूंटी की जनता को विभिन्न विकास योजनाओं से जोड़ा. प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त अनाज देने की योजना का लाभ भी लगातार क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, घर घर नलजल योजना समेत विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा है. पूरे देश में जनजातीय बच्चों के बेहतर शैक्षणिक विकास के लिए एकलव्य आदर्श विद्यालय खोलने की योजना बनाई गयी. इसका लाभ जनजातीय छात्र छात्राओं को शिक्षकों की बहाली के बाद मिलने लगेगा. सभी जनजातीय बहुल इलाकों के प्रखंडों में एकलव्य विद्यालय खुलने से पूरे देश के जनजातीय बच्चों का शैक्षणिक स्तर बढे़गा.
खूंटी में बाईपास सड़क निर्माण के लिए औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है. बाईपास निर्माण की प्रक्रिया आगे भी बढ़ चुकी है, जल्द ही इस विषय पर और जानकारी लोगों को मिल जाएगी. यह बातें केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने कही. बुधवार को खूंटी पहुंचे अर्जुन मुंडा स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.
खूंटी में पांच वर्ष बाद भी शहरी जलापूर्ति योजना का काम पूरा ना होने से संबंधित सवाल पर अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार के पाले में गेंद डालते हुए कहा कि योजना के लिए समय पर केंद्र से राशि उपलब्ध करा दी जाती है, लेकिन धरातल पर योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार को ही करना पड़ता है. राज्य सरकार को यह देखना चाहिए कि योजना का क्रियान्वयन समय पर हो, ताकि समय से लोगों को उसका लाभ मिल सके. सांसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी में नहीं रहने यहां से दूरी बनाए रखने संबंधित स्थानीय कांग्रेस नेताओं के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने अधिक कुछ ना कहते हुए कहा कि जनता के बीच में हैं, जनता के बीच में रहे हैं और जनता के बीच में रहेंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दूसरी बार टिकट मिलने के बाद बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र बुंडू पहुंचे. उन्हों वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की. स्थानीय ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि तैमारा क्षेत्र के आसपास लगभग छह पंचायतों में अनुसूचित जनजाति के साढ़े छह हजार लोगों को गलत डाटा एंट्री के माध्यम से मुंडा से स्वांसी अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है. मुंडा जनजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से एसटी समुदाय के ग्रामीणों के जाति प्रमाण पत्र समेत कई जरूरी सरकारी कार्यों को निपटाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुंडू अंचलाधिकारी को तैमारा बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए दस दिनों के भीतर डाटा एंट्री सिस्टम की खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही तैमारा क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क को दुरुस्त करने का भी आश्वासन केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को दिया.
ये भी पढ़ेंः