हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस विधायकों ने सुक्खू सरकार का साथ क्यों छोड़ा. सीएम अपना कुनबा संभाल नहीं पाए और आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू के भाजपा पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी खुद का कुनबा संभाल नहीं सकी और अब भाजपा पर आरोप लगा रही है. पहले प्रदेश की जनता सरकार से त्रस्त थी और उसके बाद उनके विधायक सरकार के कार्य प्रणाली से त्रस्त थे. भाजपा का इस मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा विकास के मुद्दे पर देश में चुनाव लड़ेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटे जीतेंगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रदेश में चारों सीटों में विजय परचम लहराएगी".
वहीं, हिमाचल में रेल परियोजनाओं पर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े करने पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के ऊना जिला से देश के विभिन्न स्थानों के लिए रेल गाड़ियों को शुरू किया गया है. भानुपल्ली बिलासपुर रेलवे लाइन का काम भी चल रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार घेरते हुए कहा हिमाचल में रेल विस्तार को लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा अपने हिस्से की राशि जमा नहीं करवाई जा रही है. हिमाचल सरकार रेल विस्तार को लेकर उदासीन रवैया अपना रही है.
वहीं, हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य निकाली गई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बाइत कैली हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई. इस इस अवसर पर युवा मोर्चा के सदस्य और स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रैली में करीब 2000 युवाओं ने हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा, युवाओं को नशे से दूर रखना जरूरी है. सड़क हादसों में कमी लाना जरूरी है. हमने नशा मुक्त और सुरक्षा युक्त यह अभियान चलाया है. युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं कि नशे से दूर रहें. इसलिए खेल महाकुंभ चला रहे हैं. सड़क दुर्घटनाओं से बचें इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, हिमाचल BJP ने कसी कमर, प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का किया दावा