कोडरमा: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को कोडरमा प्रखंड परिसर में पौधरोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पीएम मोदी ने की थी एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत
ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी. सोमवार को इस अभियान के तहत कोडरमा में भी पोधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर दूर-दराज से आए लोगों के बीच पौधे वितरित किए गए.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से पौधरोपण करने की अपील की
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पौधरोपण के लिए लोगों से आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अलावे डीसी मेघा भारद्वाज, डीएफओ, डीडीसी और एसडीओ समेत जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे और लोगों को पोधरोपण के लिए प्रेरित किया.
पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाएंः डीसी
वहीं मौके पर डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि एक पेड़ के अनेकों फायदे हैं और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य प्रायोजित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
किसानों ने फलों की प्रदर्शनी भी लगाई
कार्यक्रम के दौरान बागवानी और बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़े किसानों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां किसानों के द्वारा उत्पादित आम समेत विभिन्न फलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
किसान बागवानी कर बनें खुशहालः रामचंद्र महतो
वहीं मौके पर मौजूद प्रगतिशील किसान रामचंद्र महतो ने कहा कि बिना बागवानी कोई किसान खुशहाल नहीं बन सकता है. जिस किसान के पास 10 पेड़ भी हैं, आज के समय में वह राजा है.
समय रहते सचेत होने की है जरूरत
बताते चलें कि आधुनिकता की दौड़ में जंगलों का घनत्व कम होता जा रहा है. जिसके कारण बारिश भी कम हो रही है. बारिश कम होने से खेती प्रभावित हो रही है और इसका सीधा असर इंसानी जिंदगी पर पड़ रहा है. ऐसे में समय रहते सभी को सचेत होना जरूरी है. पौधरोपण के जरिए पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है और भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ पौधारोपण कार्यक्रम, एक दिन में लगाए करीब 2 लाख पौधे
झारखंड के ग्रामीणों की आमदनी हो जाएगी चार गुनी, बस करना होगा ये काम - Income by forest products