गिरिडीहः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. गुरुवार की दोपहर कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रणव वर्मा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह के साथ अन्नपूर्णा देवी नामांकन पर्चा दाखिल करने समाहरणालय पहुंची. यहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात की.
4.55 लाख से बाबूलाल को दी थी पटखनी
यहां बता दें कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने अन्नपूर्णा देवी को ही अपना उम्मीदवार बनाया था. पिछली दफा हुए चुनाव में बाबूलाल मरांडी ( उस वक्त जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष ) से अन्नपूर्णा देवी का मुकाबला था. नरेंद्र मोदी की लहर में अन्नपूर्णा देवी को जनता का पूरा समर्थन मिला था. पिछली दफा अन्नपूर्णा को 62.26 ( 753016 ) प्रतिशत मत मिला था. जबकि उस वक्त जेवीएम की टिकट से मैदान में उतरे सूबे के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को 24.59 ( 297416 ) प्रतिशत मत मिला था. वहीं भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव को 5.64 ( 68207 ) प्रतिशत मत मिला था.
विनोद - जेपी कर चुके हैं नामांकन
यहां यह भी बता दें कि अभी तक कोडरमा लोकसभा सीट के लिए अन्नपूर्णा देवी के अलावा जिन प्रमुख नेताओं में नामांकन पर्चा दाखिल किया है, उनमें भाकपा माले ( इंडिया गठबंधन ) नेता सह बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक सह झामुमो के बागी नेता प्रो जेपी वर्मा ( निर्दलीय ) शामिल हैं.
दिलीप ने भरा पर्चा, कल्पना के सामने पेश करेंगे चुनौती
इसी तरह गुरुवार को ही गांडेय विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. यहां अन्य नेताओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, यदुनंदन पाठक, भागीरथ मंडल, सोनू भी मौजूद रहे. दिलीप ने गांडेय निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात की.
नामांकन से पहले अन्नपूर्णा देवी ने भगवान का लिया आशीर्वाद, राधा कृष्ण मंदिर में की पूजा अर्चना