कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्नपूर्णा देवी सबसे पहले घर से निकलीं और राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर उन्होंने अपने पति स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव को नमन करने के बाद अपने परिवार के साथ अपने कार्यालय से बूथ संख्या 196 पर पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अन्नपूर्णा देवी ने ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर सिंह से खास बातचीत की, जहां अन्नपूर्णा देवी ने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद झारखंड में इंडिया गठबंधन का सफाया हो जाएगा और बीजेपी झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने बताया कि बीजेपी अपना 400 पार का आंकड़ा जरूर पूरा करेगी और एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनेगी.
अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें.
आपको बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं झामुमो के बागी नेता जेपी वर्मा भी मैदान में हैं. निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.