ETV Bharat / state

बार बार बाधित हो रहा केदारनाथ हाईवे, राज्य के साथ एक्टिव हुई केंद्र सरकार, मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री - Ajay Tamta Rudraprayag visit

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Ajay Tamta Rudraprayag visit, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा इन दिनों रुद्रप्रयाग के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ हाईवे का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कुंड-गुप्तकाशी राजमार्ग के अवशेष चौड़ीकरण कार्य को 10 अक्टूबर से शुरू करने के निर्देश दिये हैं.

Etv Bharat
अजय टम्टा का रुद्रप्रयाग दौरा (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: बारिश के कारण इन दिनों केदारनाथ यात्रा मार्ग बार बार बाधित हो रहा है. बीते दिनों भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच एमएच का हिस्सा वॉश आउट हो गया था. जिसके कारण केदारनाथ यात्रा भी बाधित हुई. राज्य की धामी सरकार ने तेजी दिखाते हुए आलाअधिकारियों को मौके पर भेजा. जिसके बाद जल्द से जल्द राजमार्ग को खोलने की कोशिश की गई. अब केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा भी केदारनाथ हाईवे का जायजा लेने के लिए केदारघाटी पहुंचे हैं.

तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने दूसरे दिन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधित अधिकारियों साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण जिन स्थानों पर मलबा आने के कारण मार्ग यातायात बाधित हो रहा है. उन स्थानों पर तत्परता से मलबा हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने सोनप्रयाग-गौरीकुंड अवरुद्ध राजमार्ग को यथाशीघ्र खोलने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कुंड-गुप्तकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में किसी एनजीओ ने उच्च न्यायालय एवं एनजीटी में कार्य को रुकवाने को लेकर वाद दायर किया था. अब उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार से कहा कुंड-गुप्तकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग के अवशेष चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था, उसे 10 अक्टूबर से अनिवार्य रूप से शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन गुप्तकाशी, ल्वारा, सिंगोली आदि स्थानों का भी भ्रमण किया। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वारा में आयोजित बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण करने को कहा.

पढे़ं- केदारघाटी में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, गौरीकुंड हाईवे, शटल सेवा का उठाया मुद्दा - Traders Protest in Kedarghati

रुद्रप्रयाग: बारिश के कारण इन दिनों केदारनाथ यात्रा मार्ग बार बार बाधित हो रहा है. बीते दिनों भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच एमएच का हिस्सा वॉश आउट हो गया था. जिसके कारण केदारनाथ यात्रा भी बाधित हुई. राज्य की धामी सरकार ने तेजी दिखाते हुए आलाअधिकारियों को मौके पर भेजा. जिसके बाद जल्द से जल्द राजमार्ग को खोलने की कोशिश की गई. अब केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा भी केदारनाथ हाईवे का जायजा लेने के लिए केदारघाटी पहुंचे हैं.

तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने दूसरे दिन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधित अधिकारियों साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण जिन स्थानों पर मलबा आने के कारण मार्ग यातायात बाधित हो रहा है. उन स्थानों पर तत्परता से मलबा हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने सोनप्रयाग-गौरीकुंड अवरुद्ध राजमार्ग को यथाशीघ्र खोलने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कुंड-गुप्तकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में किसी एनजीओ ने उच्च न्यायालय एवं एनजीटी में कार्य को रुकवाने को लेकर वाद दायर किया था. अब उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार से कहा कुंड-गुप्तकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग के अवशेष चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था, उसे 10 अक्टूबर से अनिवार्य रूप से शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन गुप्तकाशी, ल्वारा, सिंगोली आदि स्थानों का भी भ्रमण किया। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वारा में आयोजित बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण करने को कहा.

पढे़ं- केदारघाटी में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, गौरीकुंड हाईवे, शटल सेवा का उठाया मुद्दा - Traders Protest in Kedarghati

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.