ETV Bharat / state

Rajasthan: जोधपुर में बोले केन्द्रीय मंत्री मेघवाल, खींवसर सीट हम जीतेंगे, हनुमान बेनीवाल तो कांग्रेस को ही समर्थन दे रहे हैं - UNION LAW MINISTER IN JODHPUR

जोधपुर आए केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने खींवसर सहित प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा के जीतने की उम्मीद जताई है.

Union Law Minister in Jodhpur
केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जोधपुर यात्रा पर (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 4:18 PM IST

जोधपुर: केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दावा किया कि नागौर जिले की ​खींवसर विधानसभा सीट भाजपा ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल वहां अंतत: कांग्रेस को ही समर्थन दे रहे हैं. यह बात इससे पहले संसदीय चुनाव में भी सामने आ चुकी है. हमारा इस उपचुनाव में पूरे राजस्थान में कांग्रेस से मुकाबला हैं.

जोधपुर आए केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Video ETV Bharat Jodhpur)

केंद्रीय मंत्री बुधवार को संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर आए. एअरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए मेघवाल ने उम्मीद जताई कि राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. खींवसर सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर वे बोले, 'हमारी वहां अच्छी स्थिति है और हम यह सीट भी जीतेंगे.' उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने अपनी घोषणाओं पर अमल किया है, इसका फायदा भी मिलेगा. मेघवाल ने कहा कि 'मैं खुद ज्यादातर जगह पर जाकर आया हूं. हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं'. जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं.उनके संज्ञान में मामला है. हम इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे.

पढ़ें: केंद्रीय कानून मंत्री बोले- न्यू क्रिमिनल लॉज से पेंडिंग समस्या का होगा समाधान

वक्फ बिल का राजनीतिक कारणों से विरोध: मेघवाल ने वक्फ बोर्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इसकी शिकायत मुस्लिम समुदाय ने ही की थी. बिल पास होगा तो उसका फायदा भी सर्वाधिक उनको ही होगा.आज वक्फ बोर्ड अगर किसी जमीन पर बोर्ड लगा देता है तो वह पूरा गांव उनका हो जाता है. इस बिल का विरोध सिर्फ राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है.

बाबा साहब से नहीं करवाया अनुमोदन: केन्द्रीय विधि मंत्री मेघवाल ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला के धारा 370 को हटाने को लेकर दिए बयान पर कहा कि अब ये धारा कभी वापस नहीं आ सकती. मेघवाल ने कहा कि वे कहते हैं कि 370 का बाबा साहब ने कभी विरोध नहीं किया था,जबकि हकीकत यह है कि यह एक मात्र अनुच्छेद है, जिसका अनुमोदन बाबा साहब से नहीं करवाया कर गोपाल स्वामी अयंगर से करवाया. बाबा साहब का संविधान की सभा की डिबेट में इस पर कोई इनपुट नहीं है.

जोधपुर: केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दावा किया कि नागौर जिले की ​खींवसर विधानसभा सीट भाजपा ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल वहां अंतत: कांग्रेस को ही समर्थन दे रहे हैं. यह बात इससे पहले संसदीय चुनाव में भी सामने आ चुकी है. हमारा इस उपचुनाव में पूरे राजस्थान में कांग्रेस से मुकाबला हैं.

जोधपुर आए केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Video ETV Bharat Jodhpur)

केंद्रीय मंत्री बुधवार को संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर आए. एअरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए मेघवाल ने उम्मीद जताई कि राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. खींवसर सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर वे बोले, 'हमारी वहां अच्छी स्थिति है और हम यह सीट भी जीतेंगे.' उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने अपनी घोषणाओं पर अमल किया है, इसका फायदा भी मिलेगा. मेघवाल ने कहा कि 'मैं खुद ज्यादातर जगह पर जाकर आया हूं. हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं'. जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं.उनके संज्ञान में मामला है. हम इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे.

पढ़ें: केंद्रीय कानून मंत्री बोले- न्यू क्रिमिनल लॉज से पेंडिंग समस्या का होगा समाधान

वक्फ बिल का राजनीतिक कारणों से विरोध: मेघवाल ने वक्फ बोर्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इसकी शिकायत मुस्लिम समुदाय ने ही की थी. बिल पास होगा तो उसका फायदा भी सर्वाधिक उनको ही होगा.आज वक्फ बोर्ड अगर किसी जमीन पर बोर्ड लगा देता है तो वह पूरा गांव उनका हो जाता है. इस बिल का विरोध सिर्फ राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है.

बाबा साहब से नहीं करवाया अनुमोदन: केन्द्रीय विधि मंत्री मेघवाल ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला के धारा 370 को हटाने को लेकर दिए बयान पर कहा कि अब ये धारा कभी वापस नहीं आ सकती. मेघवाल ने कहा कि वे कहते हैं कि 370 का बाबा साहब ने कभी विरोध नहीं किया था,जबकि हकीकत यह है कि यह एक मात्र अनुच्छेद है, जिसका अनुमोदन बाबा साहब से नहीं करवाया कर गोपाल स्वामी अयंगर से करवाया. बाबा साहब का संविधान की सभा की डिबेट में इस पर कोई इनपुट नहीं है.

Last Updated : Nov 6, 2024, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.