जोधपुर : केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे. वे रविवार को जोधपुर में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पर आयोजित बीएसएफ स्थापना दिवस के राष्ट्रीय समारोह में भाग लेंगे.
कार्यक्रम का विवरण : जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 7 दिसंबर को रात 9:20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 9:40 बजे बीएसएफ अधिकारी मेस में रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे. रविवार को सुबह 10:40 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वे परेड स्थल, बीएसएफ जोधपुर में आयोजित बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे.
इसके बाद दोपहर 2:20 बजे वे जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी शिरकत करेंगे. जोधपुर पुलिस के डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत ने अमित शाह को कथित साजिशों से जोड़ने के लिए कनाडा की आलोचना की
बीएसएफ राइजिंग डे का महत्व : बीएसएफ राइजिंग डे हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इसका राष्ट्रीय स्तर का मुख्य समारोह 8 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है. रविवार को होने वाले कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर रिहर्सल परेड का आयोजन होगा. इसके बाद बीएसएफ के अधिकारी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शनिवार को पूरे कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.