- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कोरबा: कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माहौल बना रहे हैं. मजदूर दिवस के दिन अमित शाह कटघोरा के मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित कर रहे हैं. औद्योगिक जिला होने के कारण कोरबा में मजदूरों की बहुलता है.
कोरबा की 8 विधानसभाओं पर भाजपा की नजर: कोरबा लोकसभा में कुल मिलाकर आठ विधानसभाएं हैं. कटघोरा शहर में सभा को संबोधित न करते हुए कटघोरा को चुना गया है. भौगोलिक दृष्टि से कटघोरा को कोरबा के 8 विधानसभाओं का केंद्र कहा जा सकता है. कोरबा लोकसभा में कोरबा और कटघोरा विधानसभा के शहरी क्षेत्रों को यदि छोड़ दिया जाए, तो ज्यादातर इलाके ग्रामीण और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र वाले हैं.
कठिन सीट पर पूरी ताकत झोंक रही भाजपा : लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीट भाजपा ने जीती थी. कोरबा और बस्तर ही दो ऐसी सीट हैं, जहां कांग्रेस को जीत मिली थी. इस लिहाज से कोरबा लोकसभा भाजपा के लिए एक कठिन सीट है. यहां एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत मैदान में हैं. भाजपा से सरोज पांडे चुनाव लड़ रही हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला है. इसलिए अमित शाह के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे पर बीजेपी के साथ ही कांग्रेसियों की भी नजर टिकी हुई है. विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह कोरबा आए थे. तब यहां से लखन लाल देवांगन प्रत्याशी थे. कठिन सीट पर लखन को जीत मिली थी. देखना होगा अमित शाह के दौरे का भाजपा को इस बार कितना फायदा मिलता है.
मंत्रियों के साथ पुलिस अधिकारी भी कटघोरा में : पुलिस के अलाधिकारियों ने मंगलवार को मेला ग्राउंड पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर छायादार व्यवस्था की जा रही है. मामला चूंकि केंद्रीय गृहमंत्री से जुड़ा हुआ है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सावधानी बरती जा रही है. प्रशासन के निर्देश पर आईजी, अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी मौके पर ही मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ शासन के तमाम कैबिनेट मंत्री भी एक दिन पहले ही कटघोरा पहुंचकर यहां डेरा जमाए हुए हैं.