ETV Bharat / state

आज बिहार दौरे पर अमित शाह, रात में BJP नेताओं के साथ करेंगे मंथन, सुशील मोदी के परिवार से भी मिलेंगे - Amit Shah - AMIT SHAH

Amit Shah Bihar Visit: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और बीजेपी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. वह सुशील मोदी के परिवार से भी मिलेंगे.

Amit Shah
अमित शाह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 10:31 AM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी के 'चाणक्य' और देश के गृह मंत्री अमित शाह देर शाम बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह राजधानी पटना के होटल मौर्य में रात्रि विश्राम करेंगे. पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव को लेकर गृह मंत्री बीजेपी नेताओं के साथ रणनीति तैयार करेंगे. इसके साथ ही बागी नेताओं से निपटने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.

Amit Shah
अमित शाह का बिहार दौरा (ETV Bharat)

बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे मंथन: मिल रही जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री चुनाव के मैदान में उतरे बागी नेताओं को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं. काराकाट में जहां भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बक्सर में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मैदान में हैं. ऐसे में सब की निगाहें अमित शाह पर टिकी है. माना जा रहा है कि गृहमंत्री इन दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कदम उठा सकते हैं. दोनों का बीजेपी से संबंध रहा है.

Amit Shah
अमित शाह (ETV Bharat)

सुशील मोदी के परिजनों से मिलेंगे शाह: पटना दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित आज दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी के परिवार के लोगों से भी मिलेंगे. सुशील मोदी का सोमवार रात दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वहीं मंगवार शाम को पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

Amit Shah
बिहार दौरे पर अमित शाह (ETV Bharat)

4 चरणों का मतदान संपन्न: बिहार में लोकसभा चुनाव के चार फेज का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में 4, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में 5-5 कुल मिलाकर अबतक 19 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाकी 21 सीटों पर अभी वोट डाले जाने बाकी है.

ये भी पढ़ें:

'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', काराकाट सीट से उपेन्द्र कुशवाहा ने नामांकन भर किया हुंकार - upendra kushwaha

पावर स्टार पवन सिंह ने किया नामांकन, काराकाट से निर्दलीय ठोंक रहे हैं ताल - Pawan Singh

बक्सर में निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्रा के समर्थन में आए BJP नेता, बोले- 'मोदी ही आनंद और आनंद ही मोदी' - BJP leaders support Anand Mishra

पटना: भारतीय जनता पार्टी के 'चाणक्य' और देश के गृह मंत्री अमित शाह देर शाम बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह राजधानी पटना के होटल मौर्य में रात्रि विश्राम करेंगे. पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव को लेकर गृह मंत्री बीजेपी नेताओं के साथ रणनीति तैयार करेंगे. इसके साथ ही बागी नेताओं से निपटने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.

Amit Shah
अमित शाह का बिहार दौरा (ETV Bharat)

बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे मंथन: मिल रही जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री चुनाव के मैदान में उतरे बागी नेताओं को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं. काराकाट में जहां भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बक्सर में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मैदान में हैं. ऐसे में सब की निगाहें अमित शाह पर टिकी है. माना जा रहा है कि गृहमंत्री इन दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कदम उठा सकते हैं. दोनों का बीजेपी से संबंध रहा है.

Amit Shah
अमित शाह (ETV Bharat)

सुशील मोदी के परिजनों से मिलेंगे शाह: पटना दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित आज दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी के परिवार के लोगों से भी मिलेंगे. सुशील मोदी का सोमवार रात दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वहीं मंगवार शाम को पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

Amit Shah
बिहार दौरे पर अमित शाह (ETV Bharat)

4 चरणों का मतदान संपन्न: बिहार में लोकसभा चुनाव के चार फेज का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में 4, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में 5-5 कुल मिलाकर अबतक 19 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाकी 21 सीटों पर अभी वोट डाले जाने बाकी है.

ये भी पढ़ें:

'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', काराकाट सीट से उपेन्द्र कुशवाहा ने नामांकन भर किया हुंकार - upendra kushwaha

पावर स्टार पवन सिंह ने किया नामांकन, काराकाट से निर्दलीय ठोंक रहे हैं ताल - Pawan Singh

बक्सर में निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्रा के समर्थन में आए BJP नेता, बोले- 'मोदी ही आनंद और आनंद ही मोदी' - BJP leaders support Anand Mishra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.